Blog
Breaking : महंगाई से भड़की कांग्रेस ने सब्जियां खरीदकर जताया विरोध, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने खरीदी सब्जियां
बिगुल
प्रदेश कांग्रेस ने आज राजधानी स्थित सब्जी मण्डी में सब्जियां खरीदकर बढ़ती महंगाई के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया तथा केन्द्र सरकार को कोसा. प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे, महापौर एजाज ढेबर, कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला इत्यादि ने इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया.
कांग्रेस नेता आज राजधानी की सब्जी मण्डी पहुंचे तथा मिर्ची सहित कई सब्जियां खरीदकर उनके दामों को जाना. आरोप लगाया कि मोदी सरकार में महंगाई चरम पर है. हाल यह हैं कि सब्जियां तक नही खरीद पा रहे हैं, फल तो बहुत दूर की बात है. फलों में भी आग लगी है.