आईटी छापा : पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, बिल्डर चौहान, पप्पू बंसल, अमर होरा, संदीप जैन, केजरीवाल के यहां दबिश

बिगुल
भिलाई. पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के निवास पर छत्तीसगढ़ आयकर विभाग ने सुबह सात बजे दबिश दी है। आईटी ने संयुक्त रूप से दबिश दी है। इस दौरान पूर्व मंत्री के रायपुर विधायक कॉलोनी में निवास, कार्यालय सरगुजा कुटीर पर छापा मारा है। जहां आय से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
इसी तरह राजीव नगर स्थित चंद्रभान शेरवानी समेत लॉ विस्टा सोसाइटी में कारोबारी अमर होरा के घर पर आईटी की टीम दबिश दी है. तेलीबांधा स्थित संदीप जैन के ठिकानों पर भी रेड पड़ा है. दुर्ग-भिलाई में चौहान ग्रुप के घर और ऑफिस में छापा पड़ा है.
बिल्डर अजय चौहान के रामनगर स्थित ऑफिस और मौर्या टॉकीज के पास स्थित चौहान इस्टेट में भी आईटी की टीम ने दबिश दी है. दुर्ग ग्रीन चौक स्थित हनुमंत राइस इंड्रस्ट्रीज के ठिकानों पर भी आईटी की टीम पहुंची है. साथ ही भिलाई के पंचवटी सोसाइटी स्थित मकान नंबर 32/8 निवासी एस के केजरीवाल के घर आईटी की टीम पहुंची है.
इन आरोपों पर घिरे पूर्व मंत्री
बता दें कि पूर्व खाद्य मंत्री पर कोयला घोटाले का आरोप है। इस मामले को लेकर उनके केनाबांध स्थित निवास और पाइप फैक्टरी में आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है बता दें कि पूर्व मंत्री के वाहन चालक महेंद्र कुमार के गाड़ाघाट स्थित घर भी टीम पहुंची है। टीम दस्तावेजों की जांच में लगी है। बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री के निवास पर कोई नहीं होने पर बाद में जब कर्मचारी आए, इसके बाद आईटी टीम की जांच शुरू हो सकी।
दो राज्यों की टीम ने मारा छापा
आईटी की टीम में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के 10 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद हैं। आयकर विभाग की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है। जानकारी मिली है कि आयकर विभाग ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबियों के यहां भी छापा मारा है।
पूर्व सीएम के करीबी और उनके बेटे चैतन्य बघेल के रियल स्टेट में पार्टनर पप्पू बंसल के ठिकानों पर भी आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है। पप्पू बंसल के खुर्सीपार भिलाई निवास पर टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है. टीम ने भिलाई के अजय चौहान के इंपीरियल रिसोर्ट में सुबह 5 बजे दबिश दी।