छत्तीसघाट
प्रदेश के कई जिलों में IT की दबिश, इंदौर और नागपुर से पहुंचे करीब 200 अधिकारी
बिगुल
रायपुर :- आयकर विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई में छापा मारा है. इंदौर और नागपुर के करीब 200 अधिकारियों की टीम छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगहों में छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग भिलाई के कोल्ड स्टोरेज और अनाज व्यवसायियों के ठिकानों पर टीम की छापेमारी जारी है. राधामोहन टावर के सभी अनाज व्यापारी, इसके अलावा लाल गंगा मिडॉज में व्यवसायियों के यहां आयकर की टीम पहुंची हुई है. जांच जारी है.