कमलनाथ का बड़ा हमला बोले : आदिवासियों ने ठान लिया तो बदलाव से कोई नहीं रोक सकता, एमपी में कांग्रेस का झंडा लहराएगा
बिगुल
मध्यप्रदेश :- आदिवासी कांग्रेस ने आदिवासी जननायक राजा शंकर शाह, कुंवर रघुनाथ के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल हुए। इस दौरान पीसीसी चीफ ने कहा कि अगर आदिवासियों ने ठान लिया तो बदलाव से कोई नहीं रोक सकता है। आपने साथ दिया तो मध्य प्रदेश की विधानसभा में कांग्रेस का झंडा लहराएगा।
दरअसल, प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस आदिवासी वोटरों को साधने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में सोमवार को मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस ने राजधानी भोपाल के मानस भवन में आदिवासियों के जननायक और महापुरुष के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी शामिल हुए। इस दौरान पीसीसी चीफ ने अपने संबोधन में कहा कि राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह एक जननायक थे। एक बाप बेटे ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़े, उन्हें अंग्रेजों ने तोप से उड़ा दिया। आपका DNA कांग्रेस DNA है। मध्य प्रदेश आदिवासियों का है बाकी सब तो बाद में आए
उन्होंने कहा कि आज आदिवासियों को अपने हक के लिए लड़ना पड़ना रहा है। आदिवासियों ने मेहनत करना सीखा लेकिन मुंह चलाना नहीं सीखा, ये आप में बड़ी कमी है। मैं आपके साथ लड़ूंगा। प्रदेश में आदिवासियों पर सबसे ज्यादा अत्याचार हुआ। कई अत्याचार आदिवासियों पर ऐसे हुए जिसकी जानकारी भी नहीं लगी।पीसीसी चीफ ने कहा कि एमपी आदिवासी अत्याचार में नंबर वन पर है, यह हमें शर्मिंदा करता है। बीजेपी ने कुछ नहीं दिया उल्टा आपसे छीना है। आप लोग संगठित होकर नहीं लड़ेंगे तो आप वहीं रह जाएंगे। आप मांग पत्र नहीं डिमांड पत्र बनाए, हमसे हाथ जोड़कर नहीं मांगना पड़े। आदिवासियों को अंतिम संस्कार के लिए भटकना पड़ता है। कमलनाथ ने कहा कि मुझे सबसे ज्यादा उम्मीद आदिवासियों से है। कांग्रेस और मेरा साथ नहीं सच्चाई का साथ दे।