कोरबा : भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय पहुंची कोरबा, शुरू किया चुनाव प्रचार, उत्तर भारतीयों का बाहुल्य है इस सीट में
बिगुल
कोरबा. लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही क्षेत्र में चुनावी हलचल तेज हो गयी है। कोरबा लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार सरोज पाण्डेय का पहला दौरा जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ में हुआ। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।
अपने सम्बोधन में कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी कोरबा लोकसभा में एक ही परिवार पर निर्भर नजर आती है। इस क्षेत्र से पहले पिता-पुत्र फिर बहू को बार-बार चुनाव में उम्मीदवार बनाया। उल्लेखनीय है कि कोरबा लोकसभा में डॉ॰ चरणदास मंहत के बाद वर्तमान में उनकी पत्नी ज्योत्सना मंहत कोरबा से लोकसभा सांसद है।
सरोज पांडेय छत्तीसगढ़ की कद्दावर भाजपा नेत्री हैं. वर्ष 2018 में महाराष्ट्र में बीजेपी की सत्ता आने पर उन्हें पार्टी का महाराष्ट्र प्रभारी बनाया गया था. उनके ही नेतृत्व में महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों में पार्टी भारी बढ़त बनाई थी. उत्तरप्रदेश विधानसभा के चुनाव में सरोज भाजपा के सात नेताओं की टीम का हिस्सा थीं.
छत्तीसगढ़ में दुर्ग-भिलाई के बाद कोरबा में सबसे अधिक उत्तर भारतवासी हैं, जिसका लाभ सरोज का मिलेगा. यहां मैदानी इलाके में उनके लिए कई चुनौती थी, इसलिए पार्टी ने उन्हें वनांचल और शहरी मिला-जुला क्षेत्र से उतारा है. पहले भी बलौदाबाजार की करूणा शुक्ला वहां जाकर चुनाव जीती थीं. वहां जातिगत समीकरण नहीं चलता तो क्या कोरबा सरोज पांडेय के लिए काफी आसान और सेफ सीट मानी जा रही है?
One attachment • Scanned by Gmail