इंदौर में पत्थर मारकर मजदूर की हत्या, हाथ पर लिखा कमलेश नाम, रिश्तेदारों को तलाश रही पुलिस

बिगुल
आज सुबह इंदौर के परदेशीपुरा इलाके में एक मजदूर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव नंदीग्राम में कलाली के पास एनटीसी ग्राउंड पर पड़ा हुआ था और पास में खून से सना हुआ एक पत्थर मिला। पुलिस ने आशंका जताई है कि मृतक की हत्या उसी पत्थर से की गई हो सकती है। मृतक की उम्र लगभग 35 साल बताई जा रही है, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। मृतक के हाथ पर कमलेश नाम गुदा हुआ था, जिससे पुलिस यह कयास लगा रही है कि मृतक का नाम कमलेश हो सकता है लेकिन इस बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है।
शराब पीने के बाद विवाद की आशंका
मृतक के पास कपड़े या पहचान से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं और न ही उसके साथ कोई वाहन था, जिससे पुलिस को पहचान में मदद मिल सकी। पुलिस और एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रात के समय मृतक ने किसी व्यक्ति के साथ शराब पी होगी और उसके बाद विवाद होने पर उसकी हत्या कर दी गई होगी। घटनास्थल के पास कलाली क्षेत्र होने के कारण यह भी माना जा रहा है कि हत्या शराब पीने के बाद किसी विवाद के चलते हुई हो सकती है।
रिश्तेदारों को तलाशने पर ध्यान
शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है, और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और हत्यारे की तलाश जारी है। घटनास्थल पर पुलिस की मौजूदगी और एफएसएल टीम की जांच से मामले को सुलझाने के लिए त्वरित कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन फिलहाल मृतक की पहचान और हत्यारों के बारे में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है।