Blog

लेजेंड 90 क्रिकेट लीग: छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने पहले मैच में जमाया कब्जा, दो खिलाडियों ने जड़ा जबरदस्त अर्धशतक

बिगुल
राजधानी रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में छह फरवरी से लेजेंड 90 क्रिकेट लीग का आगाज हो चुका है। उद्घाटन मैच छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और दिल्ली रॉयल्स के बीच खेला गया। छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने दिल्ली रॉयल्स को पांच विकेट से हराया है।

छह फरवरी की शाम सात बजे मैच शुरू हुआ। 15 ओवर का मैच खेला गया। शिखर धवन की कप्तानी में दिल्ली रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी की। शिखर धवन की अगुआई में टीम ने 15 ओवर में सात विकेट पर 172 रन बनाए। इसमें दनिस्का गुणाथिलिका ने 33 गेंद में सर्वाधिक 73 रन और रोस टेलर ने नाबाद 39 रनों की पारी खेली।

छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की ओर से कलीम खान ने तीन ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिया। सिद्धार्थ कौल ने चार ओवर में 40 रन देकर दो विकेट चटकाए। एक विकेट अभिमन्यु मिथुन ने अपना नाम किया। 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की टीम ने 14.4 ओवर में पांच विकेट पर 174 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस मैच में पवन नेगी और गुरुकिरत सिंग मान ने अर्द्धशतकीय पारी खेली। मैच से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने डांस और म्यूजिकल ग्रुप के साथ रंगारंग प्रस्तुति दी।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button