लोकसभा : कांग्रेस करेगी रणनीति में बदलाव, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत की होगी खास भूमिका, बीजेपी का तंज कांग्रेस के पास उम्मीदवार ही नहीं
बिगुल
रायपुर. लोकसभा चुनाव की तैयारियों में छत्तीसगढ़ में बीजेपी उम्मीदवार घोषित करके एक कदम आगे निकल चुकी है। कांग्रेस भी प्रत्याशी चयन के आखिरी दौर में चल रही है। बीजेपी की सूची आने के बाद कांग्रेस अपनी रणनीतियों में भी बदलाव करने जा रही है। कांग्रेस अपने कई बड़े नेताओं को लोकसभा चुनाव में उतारने जा रही है. लोकसभा की टिकट तय करने में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की होगी खास भूमिका।
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है। छत्तीसगढ़ में सभी 11 लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए है, लेकिन कांग्रेस पार्टी अभी उम्मीदवारों के नामों के चयन को लेकर चर्चा में जुटी हुई है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं, कि कांग्रेस इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में पूरी ताकत के साथ मैदान में आने वाली है। हालांकि कांग्रेस ने भी लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है, लेकिन अभी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की है। इससे संभावित उम्मीदवार भी अभी पूरी तरह से मैदान में नजर नहीं आ रहे हैं।
लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों को लेकर जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि कांग्रेस अपनी रणनीति के साथ चुनाव मैदान में आ रही है। कांग्रेस अपनी रणनीति में किसी तरह के बदलाव नहीं कर रही है। पीईसी और सर्वे में जिन नेताओं के नाम सामने आए हैं, उनके नामों पर ही मोहर लगेगी।
जल्द आ सकती है कांग्रेस की सूची
दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही कांग्रेस की सूची सामने आ सकती है। इसको लेकर केंद्रीय कांग्रेस कमेटी ने तैयारी पूरी कर ली है। इधर छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को सूची का इंतजार है। बता दें कि कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद सूची पर अंतिम मुहर कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में लगेगी। माना जा रहा है कि आने वाले 2 से 3 दिनों में कांग्रेस लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी सूची जारी कर देगी।
बाक्स
कांग्रेस के ये हैं संभावित उम्मीदवार
रायपुर लोकसभा से रविंद्र चौबे
महासमुंद लोकसभा से उमेश पटेल, धनेंद्र साहू
दुर्ग लोकसभा से ताम्रध्वज साहू
राजनांदगांव लोकसभा से भूपेश बघेल
बस्तर लोकसभा से दीपक बैज, मोहन मरकाम
रायगढ़ लोकसभा से अमरजीत भगत
कोरबा लोकसभा से ज्योत्सना महंत, चरणदास महंत