छत्तीसघाट
रायपुर के पुरानी बस्ती और डीडी नगर इलाके में बड़ी चोरी, लाखो रूपए के माल पर किया हाथ साफ
बिगुल
रायपुर :- राजधानी के पुरानी बस्ती और डीडी नगर इलाके में चोरों ने आठ लाख रूपए माल पर हाथ साफ किया। पुरानी बस्ती पुलिस के अनुसार इलाके के दर्रीपारा तालाब के पास बीएसयूपी कालोनी निवासी राहुल साहू ई-आटो चलाता है। 11तारीख को दिन भर के ट्रिप के बाद रात लौटकर अपना आटो घर के बाहर खड़े किया था। मंगलवार सुबह जब वह काम पर निकला तो आटो सीजी 04, पीएफ 8211 नहीं था।
दिन भर की तलाश के बाद राहुल में शाम 4 बजे थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई । आटो की कीमत 3.50 लाख रूपए बताई गई है।इधर डीडी नगर इलाके के गणपति नगर चंगोरा भाठा निवासी सत्य प्रकाश देवांगन के घर 9-12 दिसंबर की रात के बीच नकबजनी हो गई। अग्यात चोर सूने मकान का ताला तोड़कर अंदर आलमारी में रखे जेवरात कुल कीमत पांच लाख पार कर गए।