छत्तीसघाट

बिन्द्रानवागढ़ के सीआरपीएफ कैम्प में 24 अगस्त को मनोसाधना एवं रक्तदान शिविर का होगा आयोजन

बिगुल

गरियाबंद :- बिन्द्रानवागढ़ के सीआरपीएफ कैम्प में जिला प्रशासन द्वारा 24 अगस्त को मनोसाधना एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में मनोचिकित्सक द्वारा कैम्प के जवानों को तनाव प्रबंधन के टिप्स दिये जायेंगे। साथ ही ब्लड डोनेशन कैम्प भी लगाया जायेगा। कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने समय-सीमा की समीक्षा बैठक में शिविर के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये।

इसी प्रकार फिंगेश्वर में 25 अगस्त को मनोसाधना शिविर एवं पेंशनर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। दोपहर 12 बजे से आयोजित इस शिविर में पेंशनरों का स्वास्थ्य जांच एवं ईलाज किया जायेगा। कलेक्टर श्री छिकारा ने इस स्वास्थ्य शिविर की भी सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। शिविर में विभिन्न रोगों से संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उपलब्ध रहेगी। साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आवश्यक उपकरण एवं दवाईयों की भी समुचित व्यवस्था रहेगी। शिविर में अधिक से अधिक पेंशनर शामिल हो कर स्वास्थ्य जांच एवं इलाज करा सकेंगे। समय-सीमा की समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता, अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत सहित जिला अधिकारीगण मौजूद रहे।

जिला स्तरीय अधिकारीगण प्रत्येक माह के चौथे शनिवार को स्कूल, आंगनबाड़ी, आश्रम-छात्रावास, शासकीय उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान अधिकारीगण उपरोक्त संस्थानों में उपलब्ध शासकीय सुविधाओं का जायजा लेंगे। साथ ही हितग्राहियों से चर्चा कर मिलने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी लेंगे। कलेक्टर श्री छिकारा ने समय-सीमा की समीक्षा बैठक में इस कार्य योजना पर गंभीरता से कार्य करते हुए आगामी शनिवार से निरीक्षण शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। स्कूल आंगनबाड़ी निरीक्षण के दौरान संस्थानों का जायजा लेने के लिए निरीक्षण प्रारूप तैयार किया गया है। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान निर्धारित प्रारूप में जानकारी ऑनलाईन गुगल फॉर्म के माध्यम से देने के भी निर्देश दिये। उन्होंने स्कूलों में जाकर स्कूली बच्चों को बेहतर पढ़ाई और बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए मेहनत और लगन से पढ़ने के लिए प्रेरित करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिये।

समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों में संचालित कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने प्रगतिरत कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्रकरणों की जानकारी लेकर समय सीमा के भीतर आवेदनों के निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने आयुष्मान कार्ड पंजीयन से छूटे हुए लोगों की जानकारी लेकर माइक्रो प्लानिंग कर शत प्रतिशत लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने जिले में खरीफ की वर्तमान स्थिति, स्कूल जतन योजना, सुपोषण अभियान, बेरोजगारी भत्ता, सीडब्ल्यूएसएन बच्चों के चिन्हांकन, जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रगति एवं अन्य प्रगतिरत कार्यों की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button