सड़क हादसे में घायल मैकेनिक की मौत, वाहन चालक फरार, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

बिगुल
कोरबा में कुसमुंडा-गेवरा मार्ग में मनगांव बाजार के समीप तेज रफ्तार वाहन के चालक ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया। हादसे में दोपहिया सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक दोस्त के साथ गैरेज मे मैकेनिक का काम करता था। मामले में अस्पताल पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई पूरी कर ली है।
घटना सोमवार की रात घटित हुई। बताया जा रहा है कि मूलतः हाजीपुर बिहार निवासी वकील खान 41 वर्ष लंबे समय से बांकीमोंगरा थानांतर्गत रेलवे दफाई भैरोताल में रह रहा था। वह गंगानगर में अपने दोस्त राजेश के गैरेज में काम कर पत्नी व पुत्र का भरण पोषण करता था। प्रतिदिन की तरह वकील खाना खाने घर आया था, जहां से शाम करीब चार बजे अपनी बाइक क्रमांक सीजी 12 बीके 2303 में सवार होकर काम पर जा रहा था।
वह कुसमुंडा गेवरा मार्ग में मनगांव बाजार के समीप पहुंचा था। इसी दौरान किसी वाहन के चालक ने बाइक को ठोकर मार दिया। हादसे में मैकेनिक के सिर और पेट पर गंभीर चोटें आई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल दाखिल कराया, जहां से सघन उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। साथ ही घटना की जानकारी वकील खान के परिजनों को दी गई। वे देर रात अस्पताल जा पहुंचे। उनकी मौजूदगी में घायल मैकेनिक का उपचार जारी था। उसने मंगलवार की तड़के इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अस्पताली मेमों मिलने पर पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई पूरी करते हुए शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। परिजन मृतक के शव को लेकर गृहग्राम के लिए रवाना हो गए हैं।