इंदौर में बेसमेंट में खड़ी कार में शरारती तत्वों ने लगाई आग, नर्मदापुरम में कॉस्मेटिक दुकान में शॉर्ट सर्किट से भड़की आग
बिगुल
इंदौर :- शहर की छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में यशवंत प्लाजा के बेसमेंट में खड़ी कार में शरारती तत्वों ने आग लगा दी। सूचना मिलती ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची, जहां कड़ी मशक्कत के बाद आप पर काबू पाया गया। बेसमेंट में खड़ी कार आग की चपेट में आने से बुरी तरह जलकर खाक हो गई है। हालांकि जब दमकल की टीम पहुंची गाड़ी में एक के बाद एक ब्लास्ट हो रहे थे। बेसमेंट में अंधेरा होने के कारण दमकल की टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
आग लगाने वाले शरारती तत्वों की तलाश में पुलिस जुट गई है। जानकारी सुशील कुमार दुबे, दमकल अधिकारी ने दी। इंद्रपाल सिंह नर्मदापुरम। शहर के गांधी चौक पार्क के सामने स्थित एक कॉस्मेटिक की दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। दमकल वाहन द्वारा किसी तरह आग पर काबू पाया गया।प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक लकड़ी से भरा ट्रक दुकान के सामने सड़क से गुजर रहा था इस दौरान बिजली की सर्विस लाइन फंसकर टूट गई और दुकान में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई।
दुकान से धुआं उठा तो लोगों को पता चला कि आग लग गई। लोगों ने दमकल और नगरपालिका को तत्काल सूचना दी। दमकल के पहुंचने तक आग की लपटे उठने लगी। दुकान मालिक विपिन सावन ने बताया कि उन्होंने 12 लाख का लोन लेकर जनवरी माह में कॉस्मेटिक और जनरल स्टोर की दुकान खोली थी। बीती रात दुकान बंद करके घर ही पहुंचा था की अचानक फोन आया कि दुकान में आग लग चुकी है।