Blog

विधायक भावना बोहरा ने उठाया खराब सड़कों के निर्माण का मुददा, मंत्री विजय शर्मा बोले,’छह सड़कें बन रही हैं, बजट मिलते ही शेष सड़कें भी बनाएंगे, जानिए पूरा मामला

रायपुर. पंडरिया विधानसभा की विधायक भावना बोहरा ने आज विधानसभा में अपने विधानसभा की सड़कों के निर्माण का मुददा उठाया जिसका जवाब पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा ने दिया.

विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह सदन का संचालन कर रहे थे तब पंडरिया विधानसभा की विधायक भावना बोहरा ने प्रश्नकाल के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र की 37 जर्जर सड़कों का मुददा उठाते हुए कहा कि प्रधामनंत्री सड़क योजना के तहत 37 सड़कों की स्थिति जर्जर है। मैं मंत्रीजी को जानकारी देना चाहती हूं कि इन सड़कों की मरम्मत और निर्माण को लेकर एक वर्ष में चार बार प्रस्ताव बनाकर विभाग को भेजा गया मगर सिर्फ चार सड़कों को ही स्वीकृति मिल सकी.

श्रीमती बोहरा ने कहा कि विभाग इसे लेकिर कितना गंभीर है क्योंकि चार बार प्रस्ताव आ चुका है लेकिन सभी प्रस्ताव स्वीकृत नही हो रहे हैं. आखिर मंत्रीजी गंभीरता कब दिखाएंगे तथा बाकी की सड़कों की स्वीकृति ​कब मिलेगी.

इसका जवाब देते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि समूचे प्रदेश में 56 सड़कें बनाई जा रही हैं जिनमें से चार पंडरिया में स्वीकृत हुई हैं. बाकी की सड़कों को लेकर विशेष रूप से वित्त के प्रावधान हैं, उसके आधार पर होना हैं। उन्होंने कहा कि आपके प्रत्येक पत्र मेरे पास हैं।

इस पर विधायक भावना बोहरा ने फिर सवाल किया कि संबंधित विभाग एक—दूसरे पर मामला डाल देते हैं, पहले पंडरिया के विभाग, फिर पंचायत, फिर वित्त विभाग, इनमें तालमेल नही हो पा रहा है. लगातार प्रस्ताव भेज रहे हैं लेकिन उसका कोई हल नही निकल रहा. इससे काम में परेशानी आ रही है. श्रीमती बोहरा ने आगे कहा कि विधानसभा की कई सड़कें जर्जर हो चुकी हैं. सड़क खराब होने के कारण बारिश में कई दुर्घटनाएं होती हैं. मंत्रीजी बताएं कि ये सड़कें कब तक मरम्मत हो सकेंगी।

इस पर विभागीय मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि उपरोक्त सड़कें मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई जानी है. छह सड़कों पर काम शुरू हो गया है या होने वाला होगा. शेष सड़कों को प्रावधान करके बजट मिलते ही उन्हें भी बनाएंगे. पेंच रिपेयरिंग के अतिरिक्त अन्य कार्य भी किए जाएंगे. जो भी प्रस्ताव हैं, वे विभाग को पहुंचा देंगे.\

Oplus_131072

इस पर विधायक भावना बोहरा ने कहा कि क्या मंत्रीजी बता सकते हैं कि 56 सड़कें में से किन्हें प्राथमिकता देंगे, क्या फिर से प्रस्ताव देना होगा। कुम्हली से कोल्हारी कांपा की जो सड़क है, उसे आधा बनाकर छोड़ दिया गया है. 500 में से 300 मीटर की सड़क ही बनी है, बाकी का काम रोक दिया गया है. इस पर मंत्रीजी ने कहा कि कुम्हली से कोल्हारी कांपा की जो सड़क है, वह अधोसंरचना मद से बन रही थी लेकिन राशि पूरी नही मिल सकी इसलिए मैं इतना ही कह सकता हूं कि राशि मिलते ही बाकी का काम भी करा दिया जाएगा.

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button