MP : देर रात बाढ़ कंट्रोल रूम पहुंचे मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव, अधिकारियों को दिए निर्देश
बिगुल
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव नई दिल्ली से लौटकर सीधे स्टेट हैंगर से बाढ़ कंट्रोल रूम पहुंचे। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अतिवर्षा और बाढ़ की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिए कि जहां-जहां अति वर्षा और बाढ़ के हालात हैं, वहां प्रशासन से तालमेल करें। वरिष्ठ अधिकारी सभी स्थितियों पर निरंतर नजर रखें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्षा की स्थिति को देखते हुए जहां जरूरत हो, वहां रेस्क्यू के लिए हेलीकाप्टर की व्यवस्था भी करें। ग्रामीण क्षेत्रों में खुले ट्यूबवेल से होने वाली दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हो। बांधों से जल प्रवाह की स्थिति पर नजर रखें। गेट खुलने के बाद जो क्षेत्र जलमग्न हो सकते हैं, वहां आवश्यक व्यवस्था करें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाढ़ जैसे हालात पर सीएम मोहन यादव ने कहा, “मैंने बीती रात बाढ़ नियंत्रण कक्ष में जाकर निरीक्षण किया था, पूरे प्रदेश में वर्षा काल चल रहा है नदियों पर हमारे बड़े डैम भी बने हुए हैं। बाढ़ के कारण पानी का संग्रहण भी हुआ है। ऐसे में कोई जनहानि नही हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्षा की स्थिति को देखते हुए जहां जरूरत हो, वहां रेस्क्यू के लिए हेलीकाप्टर की व्यवस्था भी करें। ग्रामीण क्षेत्रों में खुले ट्यूबवेल से होने वाली दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हो। बांधों से जल प्रवाह की स्थिति पर नजर रखें। गेट खुलने के बाद जो क्षेत्र जलमग्न हो सकते हैं, वहां आवश्यक व्यवस्था करें।