Blog
एमपी : शिवराज ने किया मतदान, लोगों का आरोप-नहीं डालने दे रहे वोट, कांग्रेस प्रत्याशी को ले गई पुलिस

बिगुल
मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मतदान को लेकर लोगों से अपील की। उन्होंने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे उन्होंने कहा- मध्यप्रदेश और देश में सभी स्थानों पर आज हो रहे चुनाव में, मैं मतदाता भाई और बहनों से अपील करता हूं कि वो अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें, क्योंकि यही लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश और देश में सभी स्थानों पर आज होने वाले चुनावों में, मैं मतदाता भाई – बहनों से अपील करता हूँ कि वो अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करे क्योंकि यही लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताक़त है.
मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। सुबह 11 बजे बुधनी में 36 फीसदी और विजयपुर में 38.26% वोटिंग हुई है। इससे पहले नौ बजे तक विजयपुर में 17.86 और बुधनी में 16.90 फीसदी मतदान हुआ था।