New Film : जवान’ का ट्रेलर जारी, अभिनेता शाहरूख खान नए अवतार में, थिएटर में ही क्यों देखें फिल्म, देखिए फिल्म का ट्रेलर
बिगुल
शाहरुख खान की स्टारर फिल्म जवान का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस फिल्म को रिलीज होने में अभी 6 दिन बाकी हैं। रिलीज से पहले फैंस इस फिल्म की हर अपडेट पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं फिल्म की रिलीज से पहले इसके ट्रेलर का भी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है तो बता दें इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने रिलीज से पहले ही फिल्म का ट्रेलर देख लिया है। इसके बाद वह शाहरुख खन की तारीफ करते नहीं थक रहे, उन्होंने इस फिल्म को फुल पैसा वसूल एक्सपीरियंस बताया है।
जवान के ट्रेलर का पहला रिव्यू जानें यहां फिल्म का प्रीव्यू और दो गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं। जवान के सभी गानों को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। अब फिल्म के ट्रेलर का भी बेसब्री से इंतजार हो रहा है। जिसे फिल्म इंडस्ट्री के कुछ खास लोगों ने पहले ही देख लिया है। इस ट्रेलर को इंडस्ट्री के जिस भी इंसान ने देखा वो इसकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहा है। हाल ही में करण जौहर ने इसको लेकर जवाब दिया, उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है। इसमें हिंट देते हुए लिखा कि उन्होंने ‘सेंचुरी’ का ट्रेलर देख लिया है। इसके बाद फैंस ने अनुमान लगा लिया कि वो ‘जवान’ के ट्रेलर की बात कर रहे हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार, रानी मुखर्जी के साथ बॉलीवुड के कई लोगों ने इस ट्रेलर को देख लिया है।. ट्रेलर को सोमवार रात आरसीई के ऑफिस में कुछ चुने लोगों को दिखाया गया है। इसके बाद सेलिब्रिटीज में भी फिल्म का लेकर एक्साइटमेंट नजर आया है। वहीं, फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी।
Link of Trailer :