ये देखने की चीज है : कश्मीर में पहुंची विश्व सुंदरियां, विश्व प्रसिद्ध डल झील में किया नौका विहार, देखिए हसीनाओं की तस्वीरें
बिगुल
इस साल की शुरुआत में जी20 के कार्यकारी समूह की बैठक की मेजबानी करने के बाद, श्रीनगर अब पोलैंड की मौजूदा मिस वर्ल्ड कैरोलिना बिलावस्का और दुनिया भर के अन्य सौंदर्य प्रतियोगिता विजेताओं का स्वागत कर रहा है।
श्रीनगर पहुंची मिस वर्ल्ड कैरोलिना बिलावस्का कहती हैं, “मैं भारत में इस खूबसूरत जगह (कश्मीर) को देखने का अवसर पाने के लिए आभारी हूं। मैंने इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं की थी, लेकिन यह अपनी सुंदरता से मुझे आश्चर्यचकित कर देता है। कश्मीर में मुझे पता था कि वहां खूबसूरत नज़ारे होंगे.कैरोलिना ने कहा कि वे भारत में एश्वर्या राय और शाहरूख खान की फिल्म देखना चाहेंगी क्योंकि ये दोनों उनके प्रिय कलाकार हैं.
मिस वर्ल्ड कैरोलिना बिलावस्का ने विश्व प्रसिद्ध डल झील में शिकारे की सवारी का आनंद लिया. उनके साथमिस वर्ल्ड इंडिया सिनी शेट्टी भी दिख रही हैं. कश्मीर में इन दिनों मिस वल्र्ड प्रतियोगिता का आयोजन करने वाली टीम पहुंची हुई है जो सारी तैयारियों का जायजा ले रही है.
See the video. :