Blog

वायरल : कांग्रेस महामंत्री चंद्रशेखर शुकला ने पार्टी को लिखा पत्र, ‘कार्यकर्ता-नेता मेहनत से सरकार बनवाते हैं, दलाल-भ्रष्ट लोग सरकार को बदनाम करते हैं, वामपंथियों ने पार्टी में कब्जा किया!

उन्होंने कहा कि सरकार रहने पर पदों की ऐसी बंटरबांट हुई कि पैसे लेकर पद बांटे गए. एक—एक प्रकोष्ठ में चार चार प्रदेश अध्यक्ष. एलडीएम तो तमाशा की तरह रहे. जिस जोगी कांग्रेस के खिलाफ हमने संघर्ष किया था, वहां के नेताओं को बुला बुलाकर उपकृत किया गया, पद बांटे गए. जबकि 15 साल तक भाजपा सरकार से संघर्ष करने वाले वरिष्ठ नेताओं को सरकार और संगठन में पांच सालों तक पदों से वंचित रखा गया.

इच्छा के विरूद्ध चुनाव क्यों लड़वाया गया

धरसींवा में छाया वर्मा को तथा रायपुर दक्षिण में महंत रामसुंदर दास को पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने का जिक्र करते हुए महामंत्री चंद्रशेखर शुकला ने कहा कि इन नेताओं को उनकी इच्छा के विरूद्ध दूसरी जगह से चुनाव क्यों लड़वाया गया. आखिर दोनों की करारी हार हुई. सात सात सर्वे कराए गए, फिर भी असफल हो गए. ब्लॉक जिला कांग्रेस कमेटी से आए नामों को दरकिनार कर टिकटें बांटी गई, नतीजन पार्टी बुरी तरह हारी. जानते चलें कि श्री शुक्ला खुद भी धरसींवा से टिकट के दावेदार थे. उन्हें टिकट मिलती तो वे जीत सकते थे.

कार्यकर्ता आत्महत्या कर रहे

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुकला ने आगे कहा कि सरकार और संगठन की कार्यपद्धति से नेता और कार्यकर्ता इस कदर हताश और निराश हैं कि आत्महत्या तक—सीतापुर के सुरेश अग्रवाल—कर ले रहे हैं. नेता, कार्यकर्ता पार्टी छोड़ते जा रहे हैं. जिन्होंने करारी हार पर सवाल उठाए, उन्हें कारण बताओ नोटिस थमाया जा रहा है. पार्टी से निकाल दिया गया है. श्री शुक्ला ने कहा कि जब आप जीत की माला पहनने को तैयार हैं तो पराजय की हार भी स्वीकार करें.

भ्रष्ट अफसरों, दलालों ने कांग्रेस सरकार को बदनाम किया

श्री शुक्ला ने आगे कहा कि निष्ठावान कांग्रेसी भाजपा—आरएसएस—प्रशासन से संघर्ष करके अपनी सरकार बनवाते हैं. आज भी ईडी और जांच एजेंसियों का सामना कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस सरकार को बदनाम करने का काम भ्रष्ट अफसरों, दलालों और अवसरवादी नेताओं ने किया जो आज जेल में हैं. फिर ऐसे लोगों को कांग्रेस सरकार में संरक्षण क्यों और किसने दिया. उन्होंने कहा कि वामपंथी चरित्र रखने वालों ने पूरी पार्टी पर कब्जा करके रखा था.

वामपंथियों ने पार्टी में कब्जा कर लिया

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुकला ने आगे कहा कि जिन दलालों को हटाने का सपना लिए स्व.राजीव गांधी चले गए, उन्हीं वामपंथियों ने पार्टी में कब्जा कर लिया जिसका दुष्परिणाम हम झेल रहे हैं. श्री शुक्ला ने कहा कि हार के सभी कारणों पर चर्चा होना चाहिए अन्यथा हमारी स्थिति बद से बदतर होती जाएगी. हम विधानसभा चुनाव शुद्ध रूप से हमारे प्रदेश के नेताओं की वजह से हारे हैं. पांच साल तक संगठन और सरकार में समन्वय नही रहा. अत: आपसे निवदेन है कि जिन नेताओं को नोटिस दिया गया है या कार्यवाही की गई है, सभी को तत्काल निरस्त कर सभी प्रकरणों को अनुशासन समिति को भेजें. बैठक बुलाकर हार की समीक्षा करें, बेहतर रणनीति और टीम बनाएं ताकि हम लोकसभा चुनाव जीत सकें.

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button