नर्सिंग छात्रों को 4 साल से नहीं मिली छात्रवृत्ति,राजभवन जा रहे एनएसयूआई और विद्यार्थियों को पुलिस ने रोका

Bigul
मध्य प्रदेश के नर्सिंग विद्यार्थियों को पिछले चार वर्षों छात्रवृत्ति नहीं दी जा रही है, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वहीं उनकी परीक्षाओ को भी समय पर नहीं कराया जा रहा है। इससे विद्यार्थियों में नाराजगी है।
सोमवार को एनएसयूआई के नेतृत्व में नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने मध्यप्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया छात्र छात्राएं अपनी मांगों को लेकर राजभवन जाना चाह रहे थे लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रेडक्रॉस अस्पताल के पास ही रोक लिया इस बीच छात्र छात्राओं ने सड़क पर बैठ कर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।सउसके बाद पुलिस प्रशासन NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार प्रदेश सह सचिव अमन पठान लक्की चौबे और छात्र छात्राओं के प्रतिनिधि मंडल को राजभवन लेकर पहुंचा वहां एनएसयूआई ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.
विद्यार्थियों की पढ़ाई हो रही प्रभावित
एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने कहा कि नर्सिंग छात्रों की छात्रवृत्ति पिछले चार वर्षों नहीं दी जा रही है, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है और यह उनके अधिकारों का हनन है सरकार इवेंटों में करोड़ों रुपए खर्च कर रही है लेकिन छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति नहीं दे रही है इससे सरकार की मंशा स्पष्ट है की सरकार का ना तो शिक्षा पर ध्यान है ना स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर ध्यान है सरकार सिर्फ कर्ज लेकर इंवेंटो में मप्र के करोड़ों रुपए उड़ा रही हैं ।