स्पोटर्स टीचर पर छेड़छाड़ का आरोप, हिन्दूवादी कार्यकर्ता पहुंचे थाने, किया प्रदर्शन

बिगुल
इंदौर के जीडीसी काॅलेज काॅलेज में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप प्रथम वर्ष की एक स्टूडेंट ने स्पोटर्स टीचर रामेंद्र सिंह परिवार पर लगाया है। इसके बाद उनसे पुलिस थाने में जाकर शिकायत की। पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे है।
सोमवार सुबह हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ता काॅलेज पहुंचे और टीचर को पकड़ कर थाने ले गए। वहं पर प्रदर्शन भी किया। आरोप है कि टीचर ने स्टूडेंट के साथ काॅलेज परिसरमें ही बदसलूकी की। जूनी इंदौर थाने पर छात्रा के साथ उनके कुछ साथी भी पहुंचे थे। उनका कहना है कि टीचर ने स्टूडेंट की तरफ आपत्तिजनक इशारे किए थे और कई बार प्रशिक्षण के दौरान बदसलूकी करता है। जिस छात्रा ने आरोप लगाया है वह कराते की खिलाड़ी है।
पुलिस ने छात्रा के बयान लिए है। उधर संयोगितागंज थाने पर भी हिन्दूवादी संगठन की शिकायत पर दो महिला सहित चार लोगों के खिलाफ धर्मांतरण के मामले में केस दर्ज किया है। उनका कहना है कि क्षेत्र के एक बगीचे में पचास से ज्यादा बच्चों को एकत्र किया गया था। उनसे ईसाई महिलाएं प्रार्थना करवा रही थी। बच्चों के लिए महिलाएं काॅपी, पेंसिल व अन्य गिफ्ट भी लाई थी।
बच्चों ने बताया कि उनकी स्कूल फीस व अन्य खर्च भी गार्डन में एकत्र करने वाले लोग उठाते है। मौके पर पहुंचे हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ता हंगामा करने लगे और चार लोगों को वे थाने ले लाए। उधर आयोजन से जुडे लोगों का कहना है कि धर्मांतरण के आरोप गलत है। बच्चों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था। जहां कई बच्चे अपने परिजनों के साथ पहुंचे थे। समाज की तरफ से इस तरह की गतिविधियां संचालित होती रहती है।