ब्रेकिंग : भाजपा प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास की शिकायत पर यूपी पुलिस ने आरोपी को गिरफतार किया, मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के प्रोटोकॉल से जुड़ा, जानिए पूरी खबर

बिगुल
रायपुर. प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास की एक शिकायत पर यूपी पुलिस ने बडी कार्यवाही करते हुए एक फरार आरोपी को गिरफतार किया है। मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के प्रोटोकॉल से जुड़ा है।
प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर यूपी पुलिस और सीएम योगी का आभार जताया है. उन्होंने बताया कि ख़ुद को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का प्रोटोकॉल अधिकारी बताकर कुंभ के समय टेंट दिलाने के नाम मेरे परिजनों से ठगी करने वाले अमित कुमार यादव को यूपी पुलिस ने बलिया में धर दबोचा है! इस मामले को लेकर यूपी पुलिस ने संज्ञान लिया और उसे गिरफतार कर लिया। इसके लिए सीएम योगी का आभार.
श्रीवास ने बताया कि उनके पास दो दिन पहले यूपी के एक पुलिस अधिकारी का मेसेज आया कि जो शिकायत आनलाइन की गई थी, उसका विवरण भेजें. उसके बाद मामला तेजी से आगे बढ़ा. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी अमित कुमार यादव को धर दबोचा. उसे गिरफतार करके जेल भेज दिया है।

जानते चलें कि जब महाकुंभ जारी था तब भाजपा नेता गौरी शंकर श्रीवास ने एक्स पर पोस्ट लिखते हुए यूपी पुलिस से शिकायत की थी कि महाकुंभ में अमित कुमार यादव वीआईपी टेण्ट के नाम पर कई ग्राहकों को बेवकूफ बना चुका है। वह अपने आपको मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का प्रोटोकॉल अफसर भी बताता है। उसने कई महिलाओं से भी धोखाधड़ी की है। यह शिकायत कई दिनों से लंबित थी लेकिन श्रीवास इसका संज्ञान ले रहे थे। अब यूपी पुलिस ने उस पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफतार कर लिया है।
श्रीवास का मोबाइल बदमाशों ने चुराया तो पुलिस ने दिल्ली से खोज निकाला
प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास का सोशल मीडिया पर प्रभाव का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कोरोनाकाल के दौर में रायपुर की एक रैली में बदमाशों ने दिल्ली से आकर जेब काटा था तथा गौरी शंकर के दो मोबाइल गायब कर दिये थे. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई तो मात्र तीन चार दिन के अंदर आरोपियों को दिल्ली से गिरफतार कर लिया था. उनके पास से श्रीवास के मोाबाइल भी जब्त हुए थे.