दर्दनाक : भाजपा नेता ओमप्रकाश सोनी और उनके बेटे शुभम सोनी सहित पांच की मौत..ट्रक की ठोकर से कार के उड़े परखच्चे
बिगुल
जांजगीर-चांपा/कवर्धा. जांजगीर के मुलमुला थाना अंतर्गत पकरिया जंगल के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने कार को जोरदार ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में कार में बैठे दुल्हन समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. भाजपा नेता ओमप्रकाश सोनी और उनके बेटे शुभम सोनी सहित पांच की मौत हुई है।
कार पामगढ़ से अकलतरा की ओर जा रही थी. बलौदा के ओम सोनी का परिवार कार में सवार था. जो शिवरीनारायण में अपने बेटे शुभम की शादी कर बलौदा लौट रहे थे. इस दौरान ये हादसा हो गया. वहीं ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया है.
जानकारी के मुताबिक नई बहू के साथ ओम सोनी और उनका भाई कार में बैठे थे. कार और ट्रक के बीच टक्कर के बाद कार के इंजन में आग भी लग गई थी.
इधर कवर्धा सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत अमलीडीह गांव के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. वहीं बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे में ट्रक चालक को भी चोट आई है. दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रक कवर्धा से भोरमदेव की ओर रेत लेकर जा रहा था.