Blog
दर्दनाक : गर्भवती महिला को कांवड़ में बैठाया, प्रसव के दौरान बच्चे की मौत

बिगुल
कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक दुखद मामला सामने आया है। यहां एक गर्भवती महिला को कांवड़ में बैठाने से प्रसव के दौरान उसके बच्चे की मौत हो गई।
दरअसल, कोरबा के वनांचल गांव चिरईझुंझ में गर्भवती महिला दर्द से कराहने लगी। उसके परिवार वालों 112 डायल कर एंबुलेंस को बुलाया। एबुंलेंस घर के पास पहुंची, लेकिन घर तक जाने के लिए रास्ता नहीं था। इसमें 2 किमी का फासला था।
इस वजह से स्टाफ के कर्मचारियों ने महिला को कांवड़ में बैठाया। दो किलोमीटर पगडंडी मार्ग में चलकर गर्भवती महिला को वाहन तक लाया गया। उसके बाद महिला को अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान महिला बच गई, लेकिन उसके बच्चे की जान नहीं बच सकी।



