पीएम आवास में प्रेमिका संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया पति, पत्नी और बेटे ने की जमकर पिटाई, हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद पप्पू कन्नौजिया फरार

बिगुल
बिछिया थाना क्षेत्र स्थित तोपखाना के पीएम आवास कॉलोनी में मंगलवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला ने अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक स्थिति में रंगेहाथ पकड़ लिया। घटना के बाद मौके पर जमकर हंगामा हुआ और देखते ही देखते भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।
जानकारी के अनुसार पप्पू कन्नौजिया नाम का व्यक्ति जो ओबीसी महासभा का संभागीय अध्यक्ष बताया जा रहा है अपनी कथित प्रेमिका के साथ पीएम आवास कॉलोनी में आपत्तिजनक हालत में था। इसी दौरान उसकी पत्नी अपने बेटे के साथ अचानक वहां पहुंच गई। पत्नी ने पति को संदिग्ध हालत में देखकर शोर मचाया और प्रेमिका के साथ मारपीट शुरू कर दी। हंगामे के दौरान पप्पू कन्नौजिया मौके से भाग निकला। पत्नी ने मीडिया को बताया कि कन्नौजिया का उक्त महिला के साथ पिछले कई वर्षों से अवैध संबंध है। महिला का 17 वर्षीय पुत्र भी है जबकि पत्नी के अनुसार कन्नौजिया और उसके अपने बेटे की उम्र 16 वर्ष है।
पत्नी का दावा है कि समाज में रसूख के कारण लोग कन्नौजिया के खिलाफ खुलकर बोल नहीं पाते थे लेकिन जब खुद रंगेहाथों पकड़ा गया तो सारा सच सामने आ गया। घटना स्थल पर मौजूद बेटे ने भी अपने पिता के अवैध संबंधों की पुष्टि करते हुए कहा कि यह पहली बार नहीं है लेकिन इस बार वह रंगेहाथ पकड़े गए। घटना के बाद पीएम आवास कॉलोनी में देर रात तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। महिला के चिल्लाने और मारपीट की आवाज़ें सुनकर आस-पास के लोग भी एकत्र हो गए।
सूचना पाकर बिछिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। मामले को लेकर सीएसपी रीवा राजीव पाठक ने बताया कि हंगामे और मारपीट की शिकायत मिली है। कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। शिकायतकर्ता के बयान और सबूतों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।