रायगढ़ जिला अस्पताल में मरीज परेशान, सड़ रही लाश से चारों तरफ फैली बदबू

बिगुल
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय के केजीएच के मोर्चरी कक्ष में रखा लावारिश शव अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों के लिये परेशानी का कारण बना हुआ है। शव पुराना होनें की वजह से अब पूरे क्षेत्र में फैलने वाली बदबू से लोग परेशान होने लगे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कौहाकुंडा के पास पुलिस को गश्त के दौरान एक लावारिश शव मिला था। जिसके बाद पुलिस ने उस शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी कक्ष में रखवा दिया था ताकि एक दो दिनों में मृतक की शिनाख्त होनें के पश्चात विधिवत कार्रवाई उपरांत शव परिजनों को सौंपा जाए। परंतु चार से पांच दिन बीत जाने के बावजूद न तो उक्त शव की शिनाख्त हो सकी और न ही उनके परिजनों का पता चल पाया है।
बाहर रखा गया है पुराना शव
जिला अस्पताल का डीप फ्रीजर बीते लंबे समय से खराब है जिसके चलते उक्त लावारिश शव को बाहर ही रखा गया है जो कि अब अस्पताल में भर्ती मरीज व उनके परिजनों के लिये परेशानी का सबब बन चुका है। यहां दवा छिड़काव करने के बावजूद पूरे क्षेत्र में बदबू फैल रही है।
बार-बार होते रही उल्टी
अपने पिता को देखने अस्पताल पहुंची महिला राजकुमारी बरेठ ने बताया कि वह अपने पिता को देखने कल अस्पताल पहुंची थी जो कि मुर्चरी कक्ष के बगल के ही वार्ड भर्ती है। यहां पुरानी लाश रखे जाने के चलते उसे अस्पताल में ही उसे उल्टी हो गया था इतना ही नही घर पहुंचने के बाद भी उसे इंफेक्शन के चलते उल्टी होते रही। इसी वजह से वो आज अस्पताल नही आने वाली थी लेकिन उनके पिता अस्पताल में भर्ती होनें की वजह से वह मजबूरी में यहां पहुंची है।