हाथियों के झुंड को देख भागी गर्भवती महिला की मौत, वन विभाग पर लापरवाही का आरोप

बिगुल
जशपुर. हाथियों के झुंड को देखकर दहशत में आई गर्भवती महिला की भागते समय मौत हो गई. महिला नदी में नहाने के बाद वापस घर लौट रही थी.
घटना तपकरा वन परिक्षेत्र के सागजोर का है, जहां नदी में नहाने के बाद वापस घर लौटते समय अचानक चार हाथियों के झुंड को देखकर महिला दहशत में आ गई और दौड़ लगाना शुरू कर दिया. गर्भ में पल रहे बच्चे के साथ भागना महिला को भारी पड़ गया और बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने घटना के लिए वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया. इधर वन अमले ने हाथी के मूवमेंट पर नजर बनाए रखने की बात कही है.
सोनाजोरी में तीन हाथियों का दल
जिले के सबसे अधिक हाथी प्रभावित वन परिक्षेत्र में शामिल तपकरा में हाथियों की हलचल लगातार बनी हुई है। यहां हाथियों का दूसरा दल सोनाजोरी गांव में डेरा जमाया हुआ है। वन विभाग का दावा है कि हाथियों की हलचल पर लगातार नजर रखी जा रही है। हाथियों की निगरानी के लिए राज्य सरकार ने वनविभाग को ड्रोन उपलब्ध कराया हैं इसके साथ ही हाथी मित्र दल और इंटरनेट मिडिया के माध्यम से हाथियों के हलचल की सूचना एकत्र कर प्रभावित गांव में मुनादी करा कर ग्रामीणों को सचेत किया जाता है।