Blog

जनता का सर्वे : कांग्रेस से अजीत कुकरेजा,गुरूमुख होरा,विकास उपाध्याय,सत्यनारायण शर्मा,सन्नी अग्रवाल जनता की सर्वाधिक पसंद बने

बिगुल

रायपुर. विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रत्याशी तय करने को लेकर राजनीतिक दल खासी मशक्कत कर रहे हैं. जनता, कार्यकर्ता और नेताओं की पसंद पर जो चेहरा फिट बैठेगा, उसे टिकट मिलेगी. इसीलिए भाजपा—कांग्रेस ने सर्वे करवाकर जनता के मूड को जाना है. ऐसी ही कुछ विधानसभा के दावेदारों पर एक नजर :

रायपुर ग्रामीण विधानसभा

रायपुर ग्रामीण से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर अमित साहू सबसे आगे हैं जबकि ओमप्रकाश देवांगन दूसरे नंबर पर हैं तथा पूर्व विधायक नंदे साहू तीसरे स्थान जनता की सर्वाधिक पसंद हैं. एक अन्य सर्वे में भाजपा नेता रविंद्र सिंह का नाम भी प्रभावी माना गया है. उनकी उत्तर भारतीय लोगों में गहरी पकड़ है और यह वोटबैंक रायपुर ग्रामीण में सबसे ज्यादा और एकजुट है.
इसी तरह रायपुर ग्रामीण से भाजपा के युवा नेता गौरी शंकर श्रीवास भी सर्वे में बढ़त बनाए हैं और जनता की पसंद माने गए हैं.

रायपुर उत्तर से अजीत कुकरेजा

रायपुर उत्तर सीट पर भी जनता का सर्वे में कांग्रेस के युवा नेता और पार्षद अजीत कुकरेजा सबसे आगे हैं जिन्हें 92 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है. इसी तरह विधायक कुलदीप जुनेजा को मात्र 5 प्रतिशत लोगों ने उम्मीदवार माना है तथा तीसरे स्थान पर महेंद्र छाबड़ा बताए जाते हैं जिन्हें 1 प्रतिशत लोगों ने पंसद किया है. इस तरह सर्वे के मुताबिक देखें तो पार्षद अजीत कुकरेजा कांग्रेस के प्रत्याशी होना चाहिए.

रायपुर उत्तर भाजपा

इस सीट से भाजपा का हाल देंखे तो भाजपा नेता केदार गुप्ता को 32 प्रतिशत लोग प्रत्याशी चाहते हैं जो सबसे आगे हैं. जबकि संजय श्रीवास्तव दूसरे नंबर पर 22 प्रतिशत के साथ हैं जबकि भाजपा मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी 7 प्रतिशत मतों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. उम्मीद है कि भाजपा नेता केदार गुप्ता को पार्टी प्रत्याशी बना सकती है. वैसे भाजपा पार्षद सुनील चौधरी को भी कार्यकर्ताओं ने उम्मीदवार के तौर पर खासा पसंद किया है.

बलौदाबाजार सीट भाजपा

बलौदाबाजार सीट से भाजपा नेता टंकराम वर्मा 35 प्रतिशत के साथ सबसे आगे हैं. जबकि अभिनेता अनुज शर्मा को 25 प्रतिशत लोग उम्मीदवार मानते हैं, तीसरे नंबर पर भाजपा नेत्री लक्ष्मी वर्मा 14 प्रतिशत के साथ आगे हैं. आश्चजर्यजनक ढंग से पार्टी अभिनेता अनुज शर्मा को धरसींवा से टिकट दे सकती है.

अभनपुर विधानसभा

यहां से कांग्रेस विधायक धनेन्द्र साहू 58 प्रतिशत मतों के साथ जनता की सर्वाधिक पसंद हैं लेकिन युवा कांग्रेस नेता टिकेंद्र ठाकुर को 45 प्रतिशत मत मिले हैं. ठाकुर कई सालों से इस क्षेत्र में तैयारी कर रहे हैं, जनपद उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. जातीय समीकरण भी अब बहुत मायने नही रखता. फिर धनेन्द्र साहू के खिलाफ जमकर एंटीइनकमबेंसी हैं इसलिए टिकेंद्र ठाकुर कांग्रेस के उम्मीदवार हो सकते हैं.

धमतरी विधानसभा

कांग्रेस का हाल देखें तो पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा 52 प्रतिशत के साथ जनता की सर्वाधिक पसंद हैं लेकिन दूसरे नंबर पर आनंद पवार हैं जिन्होंने पिछली बार बगावत की थी इसलिए पार्टी शायद ही टिकट दे. महापौर विजय देवांगन भी जनता की तीसरी पसंद हैं.
भाजपा की बात करें तो विधायक रंजना साहू 60 प्रतिशत मतों के साथ सबसे ज्यादा जनता की पसंद हैं, 12 प्रतिशत लोगों ने इंदर चोपडा को पसंद किया है जबकि 20 प्रतिशत लोगों ने युवा चेहरा प्रीतेश गांधी को उम्मीदवार के रूप में देख रहे हैं.

रायपुर दक्षिण विधानसभा

भाजपा की ओर से देखें तो विधायक बृजमोहन अग्रवाल 76 प्रतिशत वोटों के साथ जनता की सर्वाधिक पसंद बने हुए हैं. सांसद सुनील सोनी को भी 14 प्रतिशत लोगों ने उम्मीदवार माना है, जबकि 10 प्रतिशत लोगों ने महिला उम्मीवार मीनल चौबे पर भरोसा जताया है.
कांग्रेस की ओर से बात करें तो सबसे अधिक लोगों ने महापौर एजाज ढेबर को 42 प्रतिशत लोगों ने प्रत्याशी के रूप में स्वीकारा है, जबकि सन्नी अग्रवाल को 40 प्रतिशत लोगों ने अपना मत दिया. इसी तरह छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा को 15 प्रतिशत लोग सही उम्मीदवार मानते हैं.

रायपुर पश्चिम सीट
कांग्रेस से इस सीट पर सबसे पसंदीदा उम्मीदवार विधायक विकास उपाध्याय बने हुए हैं उन्हें ही टिकट भी मिलेगी, इसी तरह भाजपा से पूर्व मंत्री राजेश मूणत भी लगभग तय प्रत्याशी हैं हालांकि आशु चंद्रवंशी उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button