रेलवे में निकली 1100 से ज्यादा पदों पर भर्ती, इस तरह कर सकते हैं जल्द आवेदन….
बिगुल
रायपुर :- रेलवे से जुड़ने का मौका ढूंढ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. उत्तर पूर्वी रेलवे एनईआर रेलवे भर्ती सेल की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी कर एक हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट ner..nd.anra.lways.gov..n पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ये अभियान अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है. जिसके लिए आवेदन प्रोसेस बीते दिनों शुरू हो गई थी, इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 24 दिसंबर 2023 है.
नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए रेलवे अपरेंटिस के कुल 1104 पदों को भरा जाएगा. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास शैक्षिक योग्यता 10वीं पास और संबंधित ट्रेड/शाखा में आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए. प्रतिशत 50 फीसदी रखा गया है।
स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले उत्तर पूर्वी रेलवे एनईआर गोरखपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज रेलवे गोरखपुर अपरेंटिस 2023 में भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: फिर उम्मीदवार सभी जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार भर्ती फॉर्म से संबंधित तैयार स्कैन दस्तावेज़ अपलोड करें.
स्टेप 5: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को चेक करें और सबमिट कर दें.
स्टेप 6: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.
स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें।