RSS : क्षेत्रीय स्तर पर कई बदलाव, अभयराम नए प्रांत प्रचारक बने, क्षेत्र प्रचारक रहे दीपक विस्पुते अखिल भारतीय सह बौद्धिक प्रमुख, स्वप्निल कुलकर्णी नए क्षेत्र प्रचारक, और भी कई बदलाव
बिगुल
नागपुर में चल रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में बड़े बदलाव हुए हैं. मध्य प्रदेश—छत्तीसगढ़ के अब तक क्षेत्र प्रचारक रहे दीपक विस्पुते, अब अखिल भारतीय सह बौद्धिक प्रमुख होंगे.
इसके पहले छत्तीसगढ़ के प्रांत संघचालक डॉ. पुर्णेन्दु सक्सेना को पदोन्नत करते हुए क्षेत्र संघचालक बनाया गया है. इसके अंतर्गत मालवा, मध्य भारत, महाकौशल व छत्तीसगढ प्रांत शामिल हैं.
वरिष्ठ प्रचारक अभयराम जी नए प्रांत प्रचारक बनाए गए हैं. अब तक वे वनवासी कल्याण आश्रम देख रहे थे. मध्य प्रदेश—छत्तीसगढ़ के अब तक क्षेत्र प्रचारक रहे दीपक विस्पुते, अब अखिल भारतीय सह बौद्धिक प्रमुख होंगे. उनकी जगह स्वप्निल कुलकर्णी, मध्य क्षेत्र के नए क्षेत्र प्रचारक नियुक्त हुए हैं.
अन्य बदलावों में राजमोहन मालवा प्रांत के नए प्रांत प्रचारक होंगे. मालवा प्रांत के वर्तमान प्रांत प्रचारक बालिराम पटेल अखिल भारतीय सामाजिक सद्भाव प्रमुख होंगे.