Blog

ब्रेकिंग : विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल ने लोकसभा प्रत्याशी रुपकुमारी चौधरी के लिए किया चुनाव प्रचार, बसना सरायपाली के कई पंच सरपंच भाजपा में शामिल

बिगुल

बसना. लोकसभा प्रत्याशी रुपकुमारी चौधरी एवं विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल के गांव गांव जनसंपर्क अभियान के दौरान बसना विधानसभा के पिरदा मण्डल के ग्राम तरेकेला, कोटगढ, लिमदरहा,बम्हनी,राजपुर एवं बरनाईदादर में बसना एवं सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली।

क्षेत्रीयजनों ने भाजपा की रीति नीति व विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ली। जिन्हें विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल एवं लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती रुपकुमारी चौधरी ने भाजपा गमछा पहनाकर स्वागत किया। जिसमें जनपद सदस्य श्रीमती लक्ष्मी बाई पारेश्वर, सरपंच श्रीमती लोकमती सिदार, उपसरपंच खीरसागर पटेल, मुरली नायक,उपतराम खुंटे, हेमनाथ पटेल,सेतलाल खुंटे, महेन्द्र साव, अंजोर सोनी, श्री रुपधर,राहुल जांगड़े, हरिशंकर पटेल,भरत पटेल, नेपाल सिंह पटेल, लालसिंग सिदार, श्यामसुंदर पटेल, वृन्दावती,भेदमोती सोनी, सीताबाई निषाद, लक्ष्मी सोनी, नलिनीप्रभा सोनी, धानबाई धृतलहरें, सावित्री निषाद, वीरसिंग, उग्रसेन यादव, शिव तांडी, रामकुमार नायक, धनसाय पटेल, सेतलाल निषाद आदि सहित सैकड़ों बसना एवं सरायपाली विधानसभा क्षेत्रवासियों ने भाजपा की सदस्यता ली।

इस दौरान जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष हरप्रसाद पटेल, बसना मण्डल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल,नपं उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि अभिमन्यु जायसवाल,पूर्व जिला पंचायत सदस्य व सरपंच त्रिलोचन नायक,मण्डल उपाध्यक्ष खीरसागर पटेल, महामंत्री इंदल बरिहा,महामंत्री राजकुमार पटेल, मंत्री मालावती पटेल, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष इमामुद्दीन शेख, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीराम निषाद,विकास वाधवा,हरजिंदर सिंह, मुकेश जोशी,प्रदीप दास राजन, कामेश बंजारा,आकाश सिन्हा, सोहन पटेल, उत्तर पटेल, त्रिलोचन भोई,मुरारी अग्रवाल, अशोक अग्रवाल,कार्यालय प्रभारी अश्वनी प्रधान, विमला बेहरा, अभिमन्यु प्रधान, लखनमुनी, सेतलाल खुंटे, दीनबंधु प्रधान, हरीकेश भोई, नेपाल पटेल,राजू नायक, अमित साहू, सुरज पटेल, हीरासिंग सिदार,सुरीतराम नायक, धनुष लहरें, कुंज बिहारी नायक, डमरूधर नायक, विजय नायक, गोपाल नायक, साहेबराम चौधरी, कन्हैया लाल नायक आदि सहित बड़ी संख्या मातृशक्ति ग्रामीणजन व क्षेत्रीय जन मौजूद थे।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button