साय-वर्सिरी : भाजपा विधायक भावना बोहरा ने दिया अपने विधानसभा में विकास कार्यों का ब्यौरा, 26 से अधिक गांवों में पहुंचाई किसानों के लिए जल आपूर्ति

बिगुल
पंडरिया : 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार ने एक वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। इस एक वर्ष में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में किये बहुत से वादों को पूरा किया वहीं प्रदेश में विकास की गति ने भी रफ्तार पकड़ी है। इस अवसर पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि भाजपा सरकार के सेवा, सुशासन एवं जनकल्याण के वर्ष में छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदली है। विगत पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार में बदहाली झेल रहा था, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में आज एक वर्ष पूर्ण होने पर वही छत्तीसगढ़ खुशहाली व समृद्धि की ओर डबल इंजन की गति से आगे बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पंडरिया विधानसभा में भी विकास की गति तेज हुई है। हमने भावना दीदी की गारंटी में जो संकल्प किये हैं वह भी धरातल पर उतर रहें हैं और जनता को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है।
विधायक भावना बोहरा ने कहा कि हमने भावना दीदी की गारंटी में पंडरिया विधानसभा में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु निशुल्क एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत करने का संकल्प किया था आज पूरे विधानाभ में 24 घंटे 7 दिन 8 निशुल्क एम्बुलेंस सेवा से हजारों परिवारों को लाभ मिल रहा है। जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने एवं क्षेत्र की प्रगति में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आज विधानसभा के 7 स्थानों में जनसेवा ही भावना सेवा सुविधा केंद्र की स्थापना की है। क्षेत्र के युवाओं के लिए हम 1 जनवरी 2025 से IIT-JEE, NEET एवं CGPSC की निशुल्क कोचिंग शुरू करने जा रहें हैं।
इसके साथ ही महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के लिए तीन निशुल्क बस सेवा भी अनवरत जारी है। किसान हित को देखते हुए हमने सुतियापाट नहर विस्तारीकरण की मांग को लेकर लगातार संघर्ष किया और भाजपा की सरकार बनते ही हमारा वह संघर्ष सफल हुआ। आज सुतियापाट नहर विस्तारीकरण कार्य प्रगति पर है जिससे क्षेत्र के 26 से अधिक गांव के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त जल आपूर्ति होगी। अधोसंरचना विकास के लिए हम प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं। पंडरिया विधानसभा में 220 किलोमीटर लंबाई के 181 मार्गों की 183 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य को स्वीकृति मिली है व कार्य प्रगति पर हैं। अधोसंरचना विकास के तहत नगर पालिक पंडरिया में 2 करोड़ 65 लाख, नगर पंचायत पांडातराई में 2 करोड़ 35 लाख और नगर पंचायत इंदौरी में 1 करोड़ 50 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। इससे अधोसंरचना विकास, सड़कों का विस्तार, सौंदर्यीकरण, चौक-चौराहों का निर्माण व जनता की मुलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। हमारे विधानसभा के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में सड़कों के विस्तार हेतु पीएम जनमन योजना के तहत 22 सड़कों के निर्माण हेतु 58 करोड़ 25 लाख रुपये एवं 3342 आवासों को स्वीकृति मिली है।
विधायक भावना बोहरा ने आगे कहा कि केवल एक वर्ष में पंडरिया विधानसभा में करोड़ों के विकास कार्यों की स्वीकृति मिली है। विधायक निधि अंतर्गत 4 करोड़ से अधिक, अनुपूरक बजट में बकेला के पास हाफ नदी में व्यपवर्तन योजना के तहत 60 करोड़ रुपये,मंडी बोर्ड के तहत 6 करोड़ से अधिक, समग्र शिक्षा अभियान के तहत शालाओं के विकास हेतु 2 करोड़ 50 लाख से अधिक, मुख्यमंत्री समग्र विकास एवं अधोसंरचना संधारण व उन्नयन प्राधिकरण के तहत लगभग 2 करोड़ जैसे करोड़ों के विकास कार्यों को स्वीकृति मिली है। यह सभी स्वीकृति से पंडरिया विधानाभा के हर क्षेत्र में सुविधाओं का विस्तार हो रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के सुशासन में भी छत्तीसगढ़ नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। भाजपा सरकार बनते ही हमने भ्रष्टाचार व अपराधियों को संरक्षण देने वालों पर कड़ा प्रहार किया। सीजी पीएससी में युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले हों या शराब घोटाला, कोयला घोटाला, गोबर घोटाला और गोठान घोटाला करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई। हमने महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये देने के अपने वादे को पूरा किया आज महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को इसका लाभ मिल रहा है। किसानों के दो वर्ष का बकाया उन्हें दिया, 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की जा रही है, प्रदेश के 13 लाख से अधिक तेंदूपत्ता संग्राहकों को 5500 रुपये प्रति मानक बोरा मिल रहा है। उज्ज्वला योजना से धुएं से आज़ादी मिल रही, पीएम जनमन योजना से हमारे आदिवासी भाई-बहन विकास की मुख्य धारा से जुड़ रहें हैं। अधोसंरचना विकास तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं। अपराध व अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन की सरकार में जनहित की योजनाओं से जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है महिला, युवा, किसान के कल्याण के साथ ही हमारे वरिष्ठजनो को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिला है। विकास भी विरासत भी के संकल्पों के साथ आज हमारा देश एवं प्रदेश विकास के साथ साथ धार्मिक, संस्कृतिक विरासत को भी सहेजने का काम भाजपा सरकार के नेतृत्व में हुआ है। आज हम प्रदेश में सेवा, सुशासन एवं जनकल्याण के प्रति समर्पित भाजपा के एक वर्ष का उत्सव मना रहे हैं यह उत्सव हमारे सभी कर्मठ व कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथक परिश्रम एवं प्रदेश की जनता के विश्वास से ही संभव हुआ है जिसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त कर अभिनंदन करती हूं।