भाजपा : विधानसभा उम्मीदवारों की दूसरी संभावित सूची के नाम देखिए, पांच वर्तमान विधायक भी खतरे में, जानिए पूरी खबर
बिगुल
रायपुर. प्रदेश भाजपा जल्द ही 25 सीटों पर अपने विधानसभा उम्मीदवारों की सूची जारी करने जा रही है. खबर है कि यह लिस्ट 10 सितंबर तक आ सकती है यानि कांग्रेस की पहली लिस्ट आने के ठीक बाद.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पांच वर्तमान विधायकों की टिकट खतरे में है, इनमें मुख्य रूप से वर्तमान भाजपा विधायक ननकीराम कंवर, बिन्द्रानवागढ़ से डमरूधर पुजारी, धमतरी से रंजना डीपेन्द्र साहू, नारायण चंदेल और बेलतरा से रजनीश सिंह का नाम बताया जा रहा है. बताया जाता है कि सर्वे में इन उम्मीदवारों की जीत की संभावना बेहद क्षीण बताई गई है इसलिए पार्टी इनकी जगह नए चेहरे दे सकती है.
दूसरी लिस्ट में जिन सीटों पर नाम लगभग तय हो गए हैं, उनकी सूची इस प्रकार है :
रायपुर दक्षिण — बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर पश्चिम — राजेश मूणत
भाटपवारा — शिवरतन शर्मा या अनुज शर्मा
बिलासपुर — अमर अग्रवाल
केशकाल — नीलकण्ठ टेकाम
आरंग — खुशवंत दास
सीतापुर — अनिल निराला, कांग्रेस से भाजपा प्रवेश हुआ
मुंगेली — पुन्नूलाल मोहिले
अकलतरा — सौरभ सिंह
राजनांदगांव — डॉ रमन सिंह
कोण्डागांव — लता उसेण्डी
बिल्हा — धरम लाल कौशिक
मस्तूरी — डॉ कृष्ण मूर्ति बांधी
कुरूद — अजय चंद्राकर