सनसनी : ईडी ने जिस कार से रकम बरामद की, उसके मालिक भाजपा नेता के भाई निकले, लेकिन मामला ड्रायवर पर दर्ज, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला का बड़ा खुलासा

बिगुल
रायपुर. प्रदेश कांग्रेस ने आज एक बड़ा खुलासा करते हुए प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर पक्षपात करने का आरोप लगाया. संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पिछले दिनों ईडी ने महादेव एप्प मामले में कार्यवाही करते हुए एक होटल में छापा मारकर जिस इनोवा कार से ढेर सारी रकम बरामद की थी, वह एक भाजपा नेता के भाई की है.
कांग्रेस भवन में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में श्री शुक्ला ने खुलासा किया कि चंद दिनों पहले एक होटल में ईडी की टीम ने महादेव एप्प मामले में कार्यवाही करते हुए छापा मारते हुए जिस इनोवा कार नंबर सीजी 12 एआर 6300 से करोड़ों रूपये बरामद किए थे, वह इनोवा कार आरटीओ में बृजमोहन अग्रवाल के नाम दर्ज है जोकि सनफलावर हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम दर्ज है.
संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने आगे कहा कि बृजमोहन अग्रवाल अमर अग्रवाल के भाई हैं. जबकि बृजमोहन अग्रवाल एक बडे बिल्डर हैं जोकि भाजपा नेता के रिश्तेदार बताए जाते हैं. अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिर बीजेपी नेता के रिश्तेदार बिल्डरी की कार से जब्त कैश किसके लिए लाया गया था और इस रकम को कहां और कैसे बांटा जाना था. लेकिन इस पूरे मामले में इ्रडी ने कार ड्राइवर असीम को आरोपी बना लिया पर कार मालिक से मामले में अभी तक कोई पूछताछ नही हुई है.
उन्होंने सवाल उठाया कि बिना मालिक की जानकारी के इतनी बड़ी रकम ड्राइवर कैसे ला सकता है. आखिर कार मालिक की इस मामले में क्या भूमिका है. कार का असली मालिक कौन है. भाजपा के कार्यकर्ता असीम दास से रकम जप्त होती है और भाजपा नेता के रिश्तेदार की गाड़ी से पैसा जब्त होता है. आरोप कांग्रेस पर लगाया जाता है सीधा मतलब है कि यह सब चुनावी साजिश है.
