गंभीर आरोप : सीएम भूपेश बघेल का दावा, बस्तर का नगरनार स्टील प्लांट शुरू नही हुआ लेकिन केन्द्र सरकार ने बेचने की तैयारी कर ली, रमनसिंह की संपत्ति कई गुना बढ़ी, जांच करे ईडी
बिगुल
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज फिर से ईडी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह की संपत्ति कई गुना बढ़ी, उस पर ईडी कब जांच करेगी. आज ज़िला कांग्रेस कमेटी ज्ञापन देने ईडी कार्यालय जाएगी. कल से ईडी कार्यालय के ख़िलाफ़ धरना दिया जाएगा. यहां भाजपा नही, ईडी चुनाव लड़ रही है. हम जनता के बीच जाएंगे जनता से बड़ा कोई नहीं होता.
पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ईडी लोकतंत्र के लिए ख़तरा बन गया है. बीजेपी ईडी का दुरुपयोग कर रही है. बीजेपी ने हार स्वीकार कर लिया है. पूरे छत्तीसगढ़ में ईडी चुनाव लड़ रही है. भाजपा प्रभारी ओम माथुर ने कल कहा कि आने वाले दो महीने में और क्या-क्या होता है देखिए. ये एक विभाग में जाते हैं कुछ नहीं मिलता तो फिर दूसरे विभाग में जाते हैं. महादेव को लेकर हम लोगों ने कार्रवाई का लुक आउट सर्कुलर जारी किया है.
श्री बघेल ने आगे कहा कि रायगढ़ में अड़ानी को 20 साल के लिए खदान दे दिया गया है. सीधा सा है बीजेपी को वोट देना मतलब छत्तीसगढ़ अडानी को सौंप देना. नगरनार अभी शुरू हुआ नहीं, उसे भी बेचने के लिए बजट में शामिल कर लिया है. ईडी के अधिकारियों को मैंने कई बार पत्र लिखा है. चिटफ़ंड का घोटाला हुआ जांच करिए, लेकिन ईडी इस पर कुछ नहीं कर रही है. मनी लांड्रिंग का सबसे बड़ा केस यही है.