भाजपा नेता राजेण मूणत ने निकाली विशाल कांवड़ यात्रा, हजारों कांवड़िए शामिल हुए, शाम तक चलता रहा भंडारा
बिगुल
रायपुर. पूर्व मंत्री राजेश मूणत की अगुवाई में आज भाजपा ने विशाल कांवड़ यात्रा निकाली जिसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया. यात्रा इतनी लंबी थी कि उसका पहला सिरा मारुति मंगलम भवन गुढ़ियारी में था तो दूसरा भारतमाता चौक पर.
कांवड़ यात्रा की शुरूआत आज मारुति मंगलम भवन गुढ़ियारी से पूर्ण विधि विधान के साथ 11 बजे हुई जिसमें हजारों शिवभक्त शामिल हुए. जिन्होंने हटकेश्वर महादेव मंदिर, महादेवघाट पहुंचकर जल चढ़ाया. इसमें हजारों कांवड़िए भी शामिल हुए.
विशेष बात यह थी कि छत्तीसगढ़ की प्रमुख नदियों के पवित्र जल और गंगाजल से हटकेश्वर नाथ का जलाभिषेक किया गया. इस अवसर कई जगहों पर भंडारा का भी आयोजन किया गया था. पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी भी यात्रा में शामिल हुए. इसके अलावा भाजपा के कई पार्षद और नेतागण ने यात्रा में शिरकत करके हटकेश्वर महादेव का आर्शीवाद लिया.