गौठान : नगर निगम ने 51 गायों को बेचने का टेंडर क्यों निकाला, क्या गौठान विफल हो गए हैं : गौरी शंकर श्रीवास का सवाल, अब कत्लखाने में बिकेगी गायें ?

बिगुल
रायपुर.भारतीय जनता पार्टी ने आज नया मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस सरकार को घेरा. भाजपा प्रवक्ता और प्रदेश किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष गौरी शंकर श्रीवास ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के गोठान फेल हो गए हैं इसलिए वह गायों को बेचने के लिए निविदा निकल रही है।
श्री श्रीवास ने आज एक पत्रकार वार्ता में कहा कि रायपुर नगर निगम ने 51 गायों को बेचने के लिए टेंडर निकाला है। इसका मतलब यह है कि नगर निगम में जो गोठान चल रहे हैं, उनकी हालत खराब है, वहां कोई सुविधा नहीं है और जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है नतीजन नगर निगम के गोठान गायों के रहने लायक नहीं बचे हैं इसीलिए नगर निगम अब 51 गायों और बछड़ों को बेचने रहा है। इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है। नगर निगम को बताना चाहिए कि उसे गाय और बछड़े बेचने की जरूरत क्यों पड़ी?
श्री श्रीवास ने आशंका जताई कि अगर नगर निगम गायों को बेचने के लिए प्रस्ताव दिया है तो उन्हें कौन खरीदेगा, किसे बेचा जाएगा और जो खरीदेगा, वह गायों को कसाई खाने में नहीं बेचेगा, इसकी क्या गारंटी है।
भाजपा प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास ने कहा कि इससे पता चलता है कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गौठान किस कदर दम तोड़ रही है कि अब गौठानों में ही पल रही गायों को नगर निगम रायपुर बेचने की तैयारी में है।