किसानों से कर्जमाफी का वादा, शिवराज सिंह चौहान का कांग्रेस पर वार, कहा-बेरोजगार युवाओं से कर रहे मजाक…
बिगुल
भोपाल :- राजस्थान और मध्यप्रदेश में किसानों से कर्जमाफी का वादा किया, जिसके कारण राजस्थान में 19,422 किसानों की जमीनें नीलाम हो गई है. वहीं बेरोजगार युवाओं से बेरोजगारी भत्ते के नाम पर मजाक किया गया और राजस्थान में फसलों को भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदा गया. जिसके कारण किसानों को अपना बाजरा मिट्टी के भाव बेचना पड़ा है. बहन-बेटियों के सम्मान के साथ राजस्थान में खिलवाड़ हुआ है, और कांग्रेस सरकार के मंत्री शर्मनाक बयान देते हैं कि ये मर्दों का प्रदेश है. तुष्टिकरण तो राजस्थान की कांग्रेस सरकार का मूल मंत्र रहा है. इन लोगों ने हिंदू त्योहारों पर शोभायात्राओं पर प्रतिबंध लगाया और धारा 144 तक लगा दी।
वहीं जल जीवन मिशन का उद्देश्य घर-घर नल से पानी पहुंचाने का था, लेकिन राजस्थान में इस योजना में भी लगभग 20 हजार करोड़ का घोटाला किया गया. प्रदेश में 5 साल के दौरान 11 लाख अपराध के मामले दर्ज होते हैं .साइबर क्राइम में राजस्थान नंबर वन सांप्रदायिक दंगों के मामलों में यहां रिकॉर्ड ही टूट गया जबकि हुए मध्य प्रदेश में मजाल जो कोई आंख उठाकर भी देख ले. गहलोत सरकार ने प्रदेश को दंगों की आग में झोंक दिया।