Blog
सोसायटी : पाम रेसीडेंसी ने मनाया रामलला का दीपोत्सव, बच्चे, महिलाओं ने पेश किए नृत्य, संगीत तथा भजन के कार्यक्रम, भंडारा रहा आकर्षण का केंद्र
बिगुल
रायपुर. अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह कल संपन्न होने के बाद कल राजधानी में दीपोत्सव मनाया गया तथा भगवान राम की पूजा अर्चना की गई।
राजधानी के कटोरातालाब में स्थित पाम रेसीडेंसी सोसाइटी में भी महाउत्सव मनाया गया जिसमें 75 से अधिक परिवारों ने हिस्सा लिया। आयोजकों में से एक सुभाष जैन ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुवात रामलला की आरती से हुई तत्पश्चात बच्चो द्वारा नाटक, महिलाओ द्वारा नृत्य, संगीत तथा भजन के कार्यक्रम पेश किया गए। अंत में भंडारे का आयोजन हुआ। उपरोक्त सभी कार्यक्रम में समस्त पाम रेसीडेंसी रहवासियों ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया।
समाजसेवी बसंत जैन तथा टीटू अरोरा ने बताया कि पाम रेसीडेंसी सोसाइटी में लगभग 75 से अधिक परिवार रहते हैं जो मिलजुलकर सभी उत्सव, त्यौहार मनाते हैं तथा एक दूसरे के सुख दुख में शामिल होते हैं।