Blog

स्पेशल कवरेज : भाजपा सरकार बनी तो विवाहित महिला को 12 हजार प्रतिवर्ष : राजेश मूणत, महिलाओं ने जमकर किया स्वागत

बिगुल

रायपुर. पश्चिम विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत लगातार सघन जनसंपर्क कर रहे हैं. ऊंचे ऊंचे राजनीतिक भाषणों और वादों से दीगर वे जनता से सीधे मुखातिब होकर जनसमस्याओं का संकलन कर उसके निदान हेतु प्रतिबद्धता के साथ जनता के बीच पहुंच रहे हैं.

जहां एक ओर उनके सतत प्रतिद्वंदि उन पर जुबानी तीर चलाने में मशगूल हैं वहीं राजेश मूणत का कहना है कि मैने कभी राजनीतिक स्तर गिरा कर जनसेवा का भाव नहीं अपनाया. मैने सदैव जनसेवा को प्रमुखता से अपनाया और उसके निदान के लिए लगातार कार्य किया.

पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने आगे कहा कि मेरे नजरिए से प्रदेश भाजपा ने आज घोषणापत्र का विमोचन नही अपितु संकल्प पत्र का विमोचन किया है. भाजपा का संकल्प पत्र हर वर्ग को सीधा लाभान्वित करने वाला है. हम प्रदेश की माताओं बहनों के लिए महतारी वंदन योजना लाने जा रहे हैं जिसके तहत प्रदेश की जरूरतमंद महिलाओं को 12 हजार सालाना सहयाता राशि दी जायेगी, हम प्रदेश की जनता को 500₹ में गैस सिलेंडर देने संकल्प लिया है.

उन्होंने कहा कि हम आयुष्मान योजना से प्राप्त होने वाले स्वास्थ्य अनुदान को दोगुना करने जा रहे हैं अब प्रदेश की जनता को 5 लाख की जगह 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा और साथ ही 500 नए जन औषधि केंद्र भी खुलेंगे. हम प्रदेश के गरीब के सर पर पक्की छत बनाने का वादा करते हैं हम प्रदेश के गरीबों और जरूरतमंदो के रुके हुए 18 लाख प्रधानमंत्री आवास का लाभ देने जा रहे हैं.

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button