खास खबर : कांग्रेस में बनेगी नई टीम, नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरण दास महंत की भूमिका अहम होगी, प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने बैठक में जताई थी सहमति
बिगुल
रायपुर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में अब बड़े बदलाव की पटकथा लिखी जा रही है। ब्लॉक से लेकर जिले और प्रदेश स्तर पर कई पदों पर नए लोगों की नियुक्ति की जानी है। ऐसे में रायपुर से दिल्ली तक जोड़-तोड़ और दांवपेंच भी शुरु हो गई है। आखिर किन पदों पर होगी नई नियुक्तियां? कैसे पदों पर कब्जे की होड़ मची है?
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार के बाद प्रदेश प्रभारी बदल दिए गए हैं। नए प्रभारी की मौजूदगी में पहली ही बैठक में बदलाव की गूंज सुनाई दी। पूर्व मंत्रियों ने बैठक में पीसीसी में बदलाव का प्रस्ताव रखा। प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने इस पर सहमति भी जताई है। साथ ही बदलाव के संकेत भी दिए। इसी के बाद से ब्लॉक अध्यक्षों से लेकर जिला अध्यक्षों और प्रदेश स्तर के कई अहम पदों पर बदलाव की आहट सुनाई दे रही है।
खासतौर पर ऐसे स्थानों में पदाधिकारी बदले जाने की मांग तेज हो गई है, जहां परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा। इनमें रायपुर भी पहले स्थान पर है। जहां रायपुर शहर की चार और जिले की तीन इस तरह सात सीटें कांग्रेस हार गई। कई नेता रायपुर में शहर अध्यक्ष बनने के लिए जोड़-तोड़ करते नजर आ रहे हैं।
इसी तरह बिलासपुर, दुर्ग, कवर्धा, महासमुंद, बलरामपुर, सरगुजा, रामानुजगंज, कोरबा समेत कई जिले हैं। जहां कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था। अब इन जिलों में नए शहर और जिलाध्यक्ष बनाए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। यही वजह है कि इच्छुक कार्यकर्ता हर दिन नेताओं के बंगले में परिक्रमा करते भी नजर आ रहे हैं। साथ ही दिल्ली तक लॉबिंग भी तेज कर दी गई है।
मोर्चा संगठनों में भी बदलाव के लिए नेताओं के नाम पर विचार शुरू कर दिया गया है। इसे लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज कहते हैं। सभी वरिष्ठ नेताओं से इस संबंध में चर्चा की जा रही है। संगठन में किस तरह बदलाव होना है, यह जल्द तय कर लेंगे।