खास खबर : प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष नंदन जैन नई दिल्ली में, भाजपा वित्तीय प्रबंधन की बैठक में शामिल हुए, विधानसभा चुनाव जितवाने के बाद अब नंदन की अगली परीक्षा लोकसभा चुनाव
बिगुल
रायपुर. आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से नई दिल्ली में भाजपा की अखिल भारतीय बैठकों का दौर जारी है. इसी तारतम्य में भाजपा के कोषाध्यक्षों की बैठक भी आयोजित की गई जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष नंदन जैन अपने सहयोगियों के साथ इस बैठक में शामिल हुए.
हालांकि बैठक का विस्तृत विवरण तो नही मिल सका मगर समझा जाता है कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी प्रदेशों में चुनाव के मददेनजर आर्थिक प्रबंधन करने की रणनीति साझा की गई. इसके लिए भाजपा से जुडे वित्तीय विशेषज्ञों ने टिप्स दिए और शंकाओं का समाधान किया.
प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष नंदन जैन भी बैठक में शामिल हुए. उन्होंने अपना परिचय देने के साथ—साथ महत्वपूर्ण जानकारी आलाकमान के साथ साझा की. हालांकि इस संवाददाता से इस विषय पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया मगर समझा जाता है कि छत्तीसगढ के विधानसभा चुनाव में श्री जैन ने बतौर कोषाध्यक्ष जिस तरह कुशल आर्थिक प्रबंधन किया, उसकी प्रदेश के साथ—साथ केंद्रीय आलाकमान तक ने भूरी—भूरी प्रशंसा की.
सूत्रों की मानें तो 25 से ज्यादा विधानसभा सीटें ऐसी थीं जहां वित्तीय मदद के बिना उन्हें जीतना मुश्किल था. कोषाध्यक्ष के रूप में नंदन जैन का यह पहला चुनाव था, ऐसे में उनके राजनीतिक विरोधियों ने भी सहयोग देने में आनाकानी की. दूसरी ओर पार्टी के वित्तीय तौर पर सक्षम नेता खुद भी चुनाव लड़ रहे थे, ऐसे में नंदन जैन को डेमेज कंट्रोल भी करना पड़ा अंतत: वे पार्टी प्रत्याशियों को जितवाने में सफल रहे. उनकी इसी क्षमता को देखते हुए केंद्रीय आलाकमान ने जितनी भी बैठकें आयोजित की, नंदन जैन उसमें प्रमुखता से शामिल हुए.
हालांकि श्री जैन के लिए यह वर्ष परीक्षाओं से भरा है क्योंकि लगातार चुनाव होने हैं. फिलहाल अभी लोकसभा चुनाव सामने हैं. उसके बाद नगर निगम, पंचायत और फिर मंडियों के चुनाव होने हैं.