अन्य राज्य

IAS समेत 50 से अधिक अफसरों का राज्य सरकार ने किया तबादला

बिगुल

जयपुर :- राजस्थान में विधानभा चुनाव से पहले गहलोत सरकार ने बड़ा फेरबदल किया। एक आईएएस समेत 53 आरएएस अफसरों के तबादले कर दिेए है। कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार IAS डॉ. धीरज कुमार सिंह को उपखंड अधिकारी व उपखंड मजिस्ट्रेट खींवसर नागौर में लगाया गया है.

वहीं, आरएएस महेंद्र कुमार खींची को निदेशक भाषा में पुस्तकालय विभाग जयपुर, जोगाराम देवासी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद क्रमिक जिला कार्यक्रम समन्वयक इजीएस व पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मंडा उदयपुर, रचना भाटिया को अतिरिक्त आयुक्त उपनिषद सतर्कता बीकानेर, भावना शर्मा को अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम कोटा उत्तर, कैलाश चंद शर्मा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी नाथद्वारा मंदिर मंडल, मेघराज सिंह मीणा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर मजिस्ट्रेट भरतपुर की कमान सौंपी गई।

जारी आदेश के अनुसार लोकेश कुमार मीणा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट जयपुर, रामचंद्र को उपमहान निरीक्षित पंजीयन एवं मुद्रण सतर्कता अजमेर, राजेश जोशी को सचिव नगर विकास न्यास उदयपुर, कृपाल सिंह चौहान को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट सलूंबर, रतन कुमार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं क्रम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ईजीएस व पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मंडा श्रीगंगानगर, सोबीला माथुर को प्रबंधक रविंद्र मंच जयपुर, डॉ. प्रभा विकास को जिला परिषद अधिकारी प्रथम जयपुर, रविंद्र कुमार शर्मा को अतिरिक्त आयुक्त व शासन उप सचिव प्रथम पंचायती राज विभाग जयपुर, आलोक कुमार सांखला को उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग करौली, अशोक कुमार मीणा को राजस्व अपील अधिकारी हनुमानगढ़ और यशपाल आहूजा को आयुक्त नगर परिषद श्रीगंगानगर भेजा गया है।

सुमन शर्मा को उपखंड अधिकारी नारायणपुर कोटपूतली , सविता स्वामी को उपखंड अधिकारी बोली सवाई माधोपुर , राधेश्याम मीणा को उपखंड अधिकारी गंगापुर सिटी , नीलम मीना को उपायुक्त नगर निगम जोधपुर दक्षिण , सिद्धार्थ संधू को उपखंड अधिकारी रानी पाली , पूनम को उपखंड अधिकारी खींवसर नागौर , सुनील कुमार को उपखंड अधिकारी नागौर, कपिल कोठारी को उपखंड अधिकारी दरियाबाद प्रतापगढ़, भारतीय फुलफखर को उपखंड अधिकारी रायसिंहनगर अनूपगढ़ लगाया गया है।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button