छत्तीसघाट
छत्तीसगढ़ में पकड़ा गया सैफ पर हमला करने वाला संदिग्ध, दुर्ग पहुंची मुंबई पुलिस; पूछताछ जारी
बिगुल
मुंबई. अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में एक संदिग्ध को दुर्ग आरपीएफ हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आरपीएफ ने शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल बोगी से एक युवक को हिरासत में लिया है।
मुंबई पुलिस की दो सदस्यीय टीम दुर्ग पहुंची। मुंबई से आए दोनों पुलिस ऑफिसर्स में प्रदीप फुंडे और योगेश नरले शामिल हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस उनकी मदद कर रही है। दोनों अफसर जोन-9 के अंतर्गत बांद्रा पुलिस स्टेशन से आए हैं, जहां सैफ अली खान पर हमले का केस रजिस्टर है। एक्टर का निवास इसी थाने के अंतर्गत है, जहां वारदात हुई थी। सैफ अली पर हमले का मुख्य संदेही आकाश कनौजिया अभी आरपीएफ की कस्टडी में ही दुर्ग में है।