दो संतों का मिलन: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्रपुरी और महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी ने किए बाबा महाकाल के दर्शन

बिगुल
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार को अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्रपुरी और पंच अग्नि अखाड़े के महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने बाबा महाकाल का पूजन दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया और विश्व कल्याण की कामना की। वैसे तो ये दोनों संत अलग-अलग समय पर महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे, लेकिन नंदी हॉल में दोनों ही संतों का मिलन हो गया, उन्होंने एक दूसरे की कुशलक्षेम पूछी।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उप प्रशासक एस. एल. सोनी और सिम्मी यादव द्वारा संतद्वय का स्वागत व सम्मान किया गया। रवींद्रपुरी महाराज ने गर्भग्रह में पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन अर्चन व अभिषेक किया। इस दौरान उन्होंने बाबा महाकाल को जल अर्पित किया और नंदी हॉल में पहुंचकर नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामना भी कही।
पंच अग्नि अखाड़े के महामंडलेश्वर और राजस्थान के बांसवाड़ा के उत्तम सेवा धाम के प्रमुख उत्तम स्वामी महाराज हैं। उन्हें साल 2021 के हरिद्वार महाकुंभ के दौरान पंच अग्नि अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया। उत्तम स्वामी देश भर में ध्यान योगी के नाम से ख्यात हैं। उनके देश-विदेश में लाखों अनुयायी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बीजेपी नेता और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत स्वामी जी के प्रति आस्था का भाव रखते हैं। फिल्म जगत से जुड़े लोगों की स्वामी जी में आस्था है। उत्तम स्वामी महाराज के आश्रम बांसवाड़ा, हरिद्वार, मध्यप्र देश के सलकनपुर, मंदसौर, उज्जैन, लौहगांव (महाराष्ट्र) में हैं।