मध्यप्रदेश

साल के अंत तक 13 करोड़ हो जाएगी 5जी सब्सक्राइबर की संख्या, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

बिगुल

मध्यप्रदेश :- भारत में 5जी सब्सक्रिप्शन इस साल के अंत तक 13 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है. वहीं यह संख्या साल 2029 तक बढ़कर 86 करोड़ हो सकती है. 2029 के अंत तक भारत में मोबाइल सब्सक्रिप्शन में 5जी सब्सक्रिप्शन का हिस्सा 68 प्रतिशत होने का अनुमान है. एक नई रिपोर्ट में यह बात कही गई है. बता दें कि भारत में साल अक्टूबर 2022 को 5G कनेक्टिविटी को रोल आउट किया गया है.भारत में 5G सब्सक्रिप्शन 2023 में बहुत तेजी से बढ़े हैं.नवंबर के लिए जारी की गई Ericsson Mobility Report कहती है कि प्रति स्मार्टफोन औसत डेटा इस्तेमाल भारत में सबसे ज्यादा है. 5G को भारत में लॉन्च हुए अभी केवल 1 साल से कुछ समय ही ज्यादा हुआ है.

इतने दिनों में ही भारत में 5जी के इस्तेमाल की दर 11% हो चुकी है. 2029 तक इसके 68% होने की बात रिपोर्ट में कही गई है. 5G भले ही तेजी से देश में पैर पसार रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा 4G का इस्तेमाल ही भारत में हो रहा है.4G सब्सक्रिप्शन भारत में इस वक्त 87 करोड़ की संख्या में है. 2029 तक इसके घटकर 39 करोड़ रह जाने की बात कही गई है.2029 तक कुल मोबाइल सब्सक्राइर की संख्या 127 करोड़ हो जाने का अनुमान है. प्रति स्मार्टफोन डाटा प्रयोग की बात करें तो 2023 में यह 31 जीबी प्रति माह से बढ़कर 2029 में लगभग 75 जीबी प्रतिमाह हो जाएगी. वैश्विक स्तर पर 5जी सब्सक्राइबर की संख्या साल के अंत तक 61 करोड़ हो जाने का अनुमान है.

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button