मध्यप्रदेश
मुझे जो गालियां पड़ रही हैं उसका कारण काली कमाई की दुकानों काे बंद करना है : सतना में बोले पीएम मोदी
बिगुल
सतना :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- मुझे जो गालियां पड़ रही हैं उसका कारण काली कमाई की दुकानों काे बंद करना है। कांग्रेस के पास युवाओं के विकास का कोई प्लान नहीं है। आपका एक वोट दिल्ली में मुझे मजबूत करेगा। इस बार मध्य प्रदेश का चुनाव बढ़ा ही दिलचस्प है। सतना की विशाल जनसभा में मेरे परिवारजनों का इतनी बड़ी संख्या में आकर आशीर्वाद देना 3 दिसंबर को आने वाले नतीजों का ऐलान कर रहा है। सतना में बंदूक की नाली से संगीत निकलता है।