जन आक्रोश यात्रा की रिपोर्ट बनेगी कांग्रेस संगठन में नेताओं को आगे बढ़ाने का आधार
बिगुल
भोपाल :- मध्यप्रदेश के सात अलग-अलग क्षेत्रों से निकाली गई कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा संगठन में नेताओं को आगे बढ़ाने का आधार बनेगी। प्रदेश कांग्रेस ने यात्रा प्रभारी और सह यात्रा प्रभारी से इसकी रिपोर्ट मांगी है। हर यात्रा में पूरे समय उपस्थित रहे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव इस रिपोर्ट पर अपना फीडबैक देंगे।
इसके आधार पर निष्कर्ष निकाला जाएगा कि किस नेता की आगे संगठन में क्या भूमिका हो सकती है। बता दें कि प्रदेश इकाई में सचिव, महामंत्री सहित अन्य पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। 10 अक्टूबर को विंध्य क्षेत्र से निकाली गई दो यात्राओं का समापन होगा। पार्टी इसे सफल आयोजन मान रही है। दरअसल, यात्रा प्रारंभ होने के पूर्व ही प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने स्पष्ट कर दिया था कि यह पार्टी का महत्वपूर्ण आयोजन है और इसमें सबको भागीदारी करनी है। नेताओं के प्रभाव और काम को लेकर अब यात्रा प्रभारी और सह यात्रियों से रिपोर्ट मांगी गई है।