प्रधानमंत्री मुद्रा लोन का आफर देकर युवक को किया काल, ठगों ने ऐंठ लिए नौ हजार रुपये
बिगुल
मंडवाड़ा :- समीपस्थ ग्राम कोयड़िया के युवक के साथ आनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पीएम मुद्रा लोन लेने के लिए एक युवक को फोन काल किया और ठगों ने उससे नौ हजार रुपये ठग लिए। अब युवक ने शिकायत करने की बात कही है। लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायतें लगातार सामने आ रही है। सोमवार ऐसा ही मामला देखने को मिला है,
जहां प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के नाम पर एक जरूरतमंद से हजारों रुपये की ठगी कर ली गई। रितेश के अनुसार वह अंजड़ में निजी प्रतिष्ठान में नौकरी करता है। जिसके लिए वह अंजड़ काम पर गया था। इसी दौरान उसके पास किसी महिला का फोन आया। जिसमें प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के तहत पांच लाख रुपये तक का लोन दिलाने की बात कही और योजना के तहत दस्तावेज के आधार पर 30 से 50 प्रतिशत तक आनलाइन के माध्यम से लोन दिलाने के लिए लिखा था।
रितेश ने बताया कि वह जालसाजों के झांसे में आ गया और अगले ही दिन संबंधित के मोबाइल नंबर पर फोन किया। फोन करने पर दूसरी ओर से एक युवती ने कहा कि आप अपने दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड, खाता नंबर, मार्कशीट, फोटो वाट्सएप पर भेज दीजिए। उसने दस्तावेज भेज दिए। इसके बाद 12 से .एक बजे के बीच उसके पास काल आया कि उसके दस्तावेज सही हैं। आपको लोन मिल जाएगा। रितेश ने बताया कि ठगों ने लोन के लिए मार्जिन मनी जमा कराने के लिए कहा और एक क्यूआर कोड भी भेजा।
इसके बाद युवक रितेश धनगर ने क्यूआर कोड के माध्यम से कुल नौ हज़ार रुपये भेज दिए। रितेश ने बताया कि उसे अप्रूवल लेटर भी मिल गया था. लेकिन, ठगों ने दोबारा रुपये की मांग की तब ये बात उसने अपने दोस्तों को बताई तो उन्होंने ने कहा कि तुम्हारे साथ धोखाधड़ी हुई है, अब पैसे मत भेजना। अब अंजड़ पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाने की बात कही जा रही है।