युवक ने बिना जांचे शेयर मार्केट में गंवा दिए लाखों, कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का लालच, हुआ नुकसान तो घर छोड़कर भागा

बिगुल
जशपुर. कम समय में ज्यादा पैसा कमाने की लालच में एक युवा व्यवसायी ने बिना जांचे परखे लाखों रुपये शेयर मार्केट में लगाये जहां उसे लाखों रुपयों का नुकसान हो गया और वह घर छोड़कर भाग गया। परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में की जहां पुलिस ने गुम इंसान की शिकायत दर्ज की और युवक के बरामद होने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया। यह पूरा मामला जशपुर जिले के पत्थलगांव थानाक्षेत्र के है।
दरअसल पत्थलगांव थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत बटुराबहार निवासी भुवनेश्वर नायक गांव में ही रहकर पोल्ट्री फार्म का व्यवसाय करता था जहां से उसने शेयर बाजार के बारे में जानकारी हासिल की और अपने परिचितों एवं रिश्तेदारों से लाखों रुपये उधार लेकर शेयर बाजार में इन्वेस्ट कर दिया। लेकिन शेयर मार्केट में उसके सारे पैसे डूब गए थे जिसके बाद उसने लेनदारों के डर से गांव छोड़ दिया। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला थक हारकर परिजनों ने इसकी शिकायत पत्थलगांव थाने में दर्ज कराई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुम इंसान कायमी कर जांच शुरू कर दी इस दौरान युवक वापस आ गया।
युवक को परिजनों को सौंपा
जहां पुलिस ने युवक से पूछताछ की और पूछताछ के दौरान पूरे मामले का खुलाशा हुआ। फिलहाल पुलिस ने युवक का बयान दर्ज कर युवक को परिजनों को सौंप दिया है। लेकिन इस मामले से कहीं न कहीं सीख लेने की आवश्यकता भी है कि आज की पीढ़ी कम समय मे ज्यादा पैसे कमाने की चाह में अपना लाखों का नुकसान कर रहे हैं और बिना जांचे परखे शेयर बाजार में इन्वेस्ट कर रहे हैं वहीं जब इसके परिणाम उम्मीद के विपरीत आते हैं तो कहीं न कहीं यहां से वे गलत कदम उठाने पर मजबूर हो जाते हैं।