Blog

छह होली स्पेशल ट्रेन में भी 31 मार्च तक जगह नहीं! किसी भी ट्रेन में टिकट कन्‍फर्म नहीं, छत्‍तीसगढ़ में अब ऐसे मिलेंगे यात्रियों को कन्‍फर्म टिकट

बिगुल
रायपुर. होली पर्व को लेकर रेलवे ने 6 स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। लेकिन इन ट्रेनों में भी टिकट कन्‍फर्म नहीं हो पा रहे हैं। होली स्‍पेशल ट्रेनों के साथ ही अन्‍य ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग हो गई है। इधर यात्रियों की संख्‍या होली त्‍योहार के मौके पर बढ़ने से अब इनकी परेशानी बढ़ती जा रही है।

बता दें कि रेलवे ने ट्रेनों में होली के मौके पर लगातार बढ़ रही वेटिंग को देखते हुए 6 नई होली स्‍पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें उत्तरप्रदेश, पटना, सिंकराबाद, पुणे और संबलपुर के लिए चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों पर 31 मार्च तक किसी भी ट्रेन में टिकट कन्‍फर्म नहीं है। अधिकतर ट्रेनों के एसी कोच, स्‍लीपर में बहुत लंबी वेटिंग है। बता दें कि सारनाथ एक्‍सप्रेस में 23 मार्च वेटिंग टिकट ही उपलब्‍ध नहीं है।

लगातार बढ़ रही संख्‍या

रायपुर रेलवे मंडल से मिली जानकारी के अनुसार हर साल यात्रियों की संख्‍या बढ़ती जा रही है। रायपुर स्‍टेशन से हर साल औसतन 25 फीसदी तक यात्री बढ़ रहे हैं। पीक सीजन रक्षाबंधन, दिवाली, छठ पूजा, नवरात्रि और होली जैसे त्‍योहार पर यात्रियों की संख्‍या 45 फीसदी तक पहुंच जाती है। रायपुर स्‍टेशन की हालत यह होती है कि इन त्‍योहारों के मौकों पर स्‍टेशन परिसर छोटा पड़ने लगता है।

अप्रैल माह में भी ये ट्रेनें पैक
रायपुर रेलवे मंडल ने जानकारी दी है कि दुर्ग-नवतना बिहार एक्‍सप्रेस में अभी से सीटें बुक हो चुकी हैं। इस ट्रेन में 17 मई तक लोगों ने टिकट बुक की हैं। इसके अलावा सारनाथ एक्‍सप्रेस में एसी कोच में 28 अप्रैल तक की वेटिंग है। जबकि 13 मई तक स्‍लीपर में भी जगह नहीं है, इसकी सीटें भी एडवांस में बुक हो चुकी है। इसके अलावा अन्‍य करीब 12 से अधिक ट्रेनें ऐसी हैं, जिनमें तीन माह पहले ही यात्रियों ने रिजर्वेशन करा लिया है। इसमें ज्‍यादातर ट्रेनें 31 मार्च तक बुक हो चुकी हैं। जिनमें मार्च के महीने में टिकट कन्‍फर्म नहीं हो पा रहे हैं। रेलवे के अफसरों के अनुसार वेटिंग में चल रहे टिकटों का कन्‍फर्म होना मुश्किल है।

इस विकल्‍प से मिलेगा टिकट

होली के त्‍योहार पर दूसरे राज्‍यों व छत्‍तीसगढ़ के अन्‍य जिलों, शहरों में जाने वाले यात्री कन्‍फर्म टिकट नहीं मिलने से परेशान हो रहे हैं। यात्रियों को एक से दो माह पहले टिकट बुक कराने के बाद भी उनको सीट नहीं मिल पा रही है। इधर 6 होली स्‍पेशल ट्रेनों में भी जगह नहीं है। होली स्‍पेशल ट्रेनें भी यात्रियों की भारी संख्‍या के चलते कम पड़ गई हैं। ऐसे में अब होली पर अपने घर जाने के लिए यात्रियों के पास मात्र एक ही विकल्‍प बचा है। वह विकल्‍प केवल तत्‍काल टिकट का है। इस इकलौते विकल्‍प के माध्‍यम से ही यात्री ट्रेनों में कन्‍फर्म टिकट पा सकते हैं। इसके लिए रिजर्वेशन केंद्र पर यात्री सुबह से ही जद्दोजहद करते दिखाई दे रहे हैं।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button